प्रदेश
अ.भा. श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद ने सेवा कार्य करते हुए श्रद्धा से मनाई गई पुण्य सम्राट की 7वीं वार्षिक पुण्यतिथि
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३० अप्रैल ;अभी तक; अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद शाखा मंदसौर द्वारा परम पूज्य गुरुदेव पुण्य सम्राट आचार्य देवेश श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वर महाराजा की 7वीं वार्षिक पुण्यतिथि श्रद्धा के साथ सेवा कार्य करते हुए मनाई।
परिषद सदस्यों द्वारा गौशाला में श्री मदनलाल चपरोत परिवार के सहयोग से गौ माता को गुड़ एवं हरे चारे का आहार कराया गया। यह प्रकल्प संपूर्ण साल भर हर महीने की पुण्य सप्तमी पर किया जाता है। तत्पश्चात श्री बालचंद गजेन्द्र शैलेंद्र चंडावला परिवार की ओर से अन्नक्षेत्र मे असहाय लोगों को भोजन कराया गया।
इस अवसर पर त्रिस्तुतिक श्री संघ के राष्ट्रीय महामंत्री संघवी सुरेंद्र कुमार लोढ़ा ने बताया की आचार्य श्री यतींद्र सुरिश्वर्जी महाराज द्वारा स्थापित नवयुवक परिषद का जो पेड़ लगाया था उस परिषद को श्रीपुण्य सम्राट ने वटवृक्ष का रूप दिया। आज पूरे देश में परिषद की 250 शाखा सेवा कार्य में लगी हुई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता हिम्मत डांगी ने भी आचार्य श्री के जीवन पर अपने विचार व्यक्त किए।
पुण्य सप्तमी पर सर्वप्रथम पुण्य सम्राट के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं 5 नवकार के जाप कर कार्यक्रम शुरुआत की। इस अवसर पर नवयुवक परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री सुधीर लोढ़ा, नवयुवक परिषद के शाखा अध्यक्ष अजय कुमार फाफरिया, जिला पंचायत सदस्य विजय मेहता, पूर्व अध्यक्ष विरेंद्र कुमार डोसी, संघ के सचिव अशोक खाबिया, लाभार्थी परिवार के हरीश चपरोत, राजेंद्र चपरोत, राकेश चपरोत, पारसमल लोढा, संजय लोढा, निर्मल खाबिया, हेमंत चपरोत, दीपक रुगरेचा, परिषद के शिक्षामंत्री महेंद्र छींगावत, कपिल खाबिया, परिषद के कोषाध्यक्ष विपिन चपरोत, सहमंत्री विशाल हिंगड़, प्रचारमंत्री कुलदीप मारवाड़ी, मंत्री अजय चपरोत, जितेंद्र लोढ़ा, मनीष बाफना, यश बाफना, ऋषभ फाफरिया, अपूर्व डोसी, आयुष डोसी, नेहल चंडावला, नितिन खाबिया, राजेंद्र पोरवाल, नरेश लोढ़ा, मृदुल चपरोत, प्रेमलता चपरोत, शिल्पा चपरोत, वर्षा चपरोत, लीना चपरोत, लीशा चपरोत, सरेकुंवर डोसी, विद्या चंडावला, अलका चंडावला, अर्चना लोढा, सीमा चंडावला, खुशबू चंडावला, दिनल सालेचा, शकुंतला सोनगरा, अभीर चंडावला आदि अनेक समाज जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री कमलेश सालेचा ने किया एवम अंत मे आभार सहकोषाध्यक्ष जयेश डांगी ने माना।