प्रदेश

आंगनवाडी कार्यकर्ता, साहयिकाओ को दो माह से नही मिला मानदेय, भूंखो मरने की कगार पर

दीपक शर्मा

पन्ना १० जनवरी ;अभी तक; म.प्र. बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ की अध्यक्ष श्रीमती प्रिया द्विवेदी के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को दो माह से मानदेय नहीं मिला है जिससे उनके सामने परिवार के भरण पोषण का संकट खड़ा हो रहा है।

वहीं दूसरी ओर प्रदेश की लाखों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका बहनें आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं। इन बहनों को दो माह से अधिक समय बीत जाने के उपरांत भी मानदेय न मिलने पर घर चलाने के साथ-साथ अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों के विद्यालय से लगातार फीस जमा करने के मैसेज व कॉल आ रहे हैं मगर हम ना तो बच्चों की फीस जमा कर पा रहे हैं तथा आगनवाडी के माध्यम से चलने वाले कार्यक्रमो जैसे गोद भराई, अन्नप्राशन, जन्मदिवस एवं किशोरी बालिका जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के खर्च भी स्वयं उठाना पड़ रहे है एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को प्रत्येक वर्ष यूनिफार्म के आठ सौ की राशि देने का प्रावधान है परंतु यह राशि भी पिछले 2 वर्ष से नहीं मिल रही और कार्यकर्ता को ऑनलाइन कार्य करने का दौ सौ रूपये का रिचार्ज बाउचर दिये जाने का नियम है परंतु एक साल से यह राशि भी प्राप्त नहीं हो रही। आर्थिक संकट से जूझ रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओ ने प्रदेश सरकार से जल्द ही राशि दिलाये जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button