आदिवासी युवकों के साथ अवैध रूप से शराब बेच रहे दबंगों ने की मारपीट थाना प्रभारी ने नहीं लिखी रिपोर्ट
दीपक शर्मा
पन्ना १० नवंबर ;अभी तक ; जिले भर में अवैध रूप से शराब का कारोबार चरमसीमा पर चल रहा है, पुलिस तथा आबकारी विभाग द्वारा ठेकेदारों को खुला संरक्षण है, इसी का नतीजा है कि गांव गांव मे अवैध रूप से अवैध शराब का कारोबार चल रहा है, तथा युवा पिढ़ी बर्बाद हो रहीं है एवं लगातार अपराध बढ़ रहें है। ठेकेदारो से पुलिस तथा आबकारी विभाग का कमीशन तय होने के चलते संबंधित अवैध शराब बेचने वालो पर कार्यवाही नहीं की जा रही है। शराब को लेकर जिले के रैपुरा थाना अन्तर्गत ग्राम बघबार खुर्द में अवैध शराब विक्रय करने वालों में तीन लोगो के साथ जमकर मारपीट की गई है तथा जब उक्त पीड़ित थारा रैपुरा रिपोर्ट करने गये तो पुलिस द्वारा पुरे दिन बैठाने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
पीडित युवकों में विनोद आदिवासी पिता सुखदेव आदिवासी ने बताया कि शाम लगभग आठ बजे वह अपने दोस्तों काशीराम पिता भारत आदिवासी एवं दुर्गेश पिता सिक्कू आदिवासी के साथ गांव में ही बिक रही अंग्रेजी शराब लेने पहुंचे थे। उसी दौरान शराब के नशें में आरोपीयों द्वारा मारपीट की गई है, तथा संबंधितों को आरोपीयों द्वारा बुरी तरह लाठी डंडो से मारपीट की गई थी। पीड़ितों द्वारा आरोपीयों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग पुलिस अधीक्षक से की है।