प्रदेश

उत्‍कृष्‍ट विद्यालय रोड पर 50 से अधिक पौधे रोंपे गए

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर , नीमच २१ सितम्बर अभीतक । स्‍वच्‍छ भारत-स्‍वस्‍थ भारत के संकल्‍प के साथ भारत सरकार द्वारा 17 सितम्‍बर से 2 अक्‍टूबर तक आयोजित स्‍वच्‍छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत नगरपालिका परिषद् नीमच द्वारा नपाध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन एवं सीएमओ महेंद्र वशिष्‍ठ के नेतृत्‍व में आयोजित विभिन्‍न गतिविधियों के अंतर्गत शुक्रवार, 20 सितम्‍बर को नपा द्वारा विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार एवं नपाध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति-गौरव चौपड़ा की उपस्थिति में उत्‍कृष्‍ट विद्यालय रोड पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक व नपाध्‍यक्ष के साथ ही समाजसेवी श्री कैलाश धानुका, श्री संतोष चौपड़ा, पार्षद श्री भारतसिंह अहीर, बोहरा समाज की संस्‍था अंजुमन-ए-हुशामी एवं नजाफत कमेटी के सदस्‍यगण, क्षेत्र की महिलाओं व गणमान्‍य नागरिकों ने कलेक्‍टर चौराहा से उत्‍कृष्‍ट उमावि क्र. 1 रोड स्थित डिवाइडर पर 50 से अधिक पौधों का रोपण किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री परिहार एवं नपाध्‍यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए जिस तरह पौधारोपण आवश्‍यक है उसी तरह निरोगी जीवन के लिए स्‍वच्‍छता भी जरूरी है। हम सभी अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण की रक्षा करें एवं अपने घरों में गीला व सूखा कचरा अलग-अलग संग्रहित कर कचरा गाड़ी में ही डालें, तभी हम स्‍वच्‍छ भारत-स्‍वस्‍थ भारत की परिकल्‍पना को साकार कर पाएंगे। इस अवसर पर नपाध्‍यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने कहा कि यह हमारा सौभाग्‍य है कि बोहरा समाज के धर्मगुरू सैयदना साहब का नीमच में पदार्पण होने वाला है। सैयदना सा. के आगमन पर नगरपालिका द्वारा हर प्रकार का सहयोग प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर जमातमुल्‍ला खोजेमा, मुल्‍ला मोहम्‍मद भाई (हानेस्‍ट), शब्‍बीर भाई, हकीमजी, यूसुफ मुल्‍ला, डॉ. मुर्तजा, सेकेट्री हुशामुद्दीन डेरकी, उमरू शेख, अली अजगर बोहरा, वार्ड क्र. 11 के श्री अशोक बागड़ी, श्री ललित राठी, दिगम्‍बर जैन समाज अध्‍यक्ष विजय जैन, विशाल विनायका, श्रीमती रेणु गोस्‍वामी, चंदा शर्मा, किरण शर्मा, प्रत्‍याशा दुबे, इंदिरा देवी, उमा दोहरे, चांदनी, हर्षिता के साथ ही नपा कार्यालय अधीक्षक श्री कन्‍हैयालाल शर्मा, राजस्‍व अधिकारी श्री टेकचंद बुनकर, स्‍वच्‍छता निरीक्षक श्री भारतसिंह भारद्वाज, बगीचा शाखा के जुनेद शेख सहित बड़ी संख्‍या में गणमान्‍य नागरिक, वार्डवासी व नपा कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button