प्रदेश
उपार्जन कार्य में लापरवाही बरतने के कारण प्रभारी पर्यवेक्षक श्री चौधरी तत्काल प्रभाव से निलंबित
महावीर अग्रवाल
मंदसौर 9 अप्रैल ;अभी तक; कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश से सीईओ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मंदसौर द्वारा प्रभारी पर्यवेक्षक श्री दशरथ चौधरी शाखा नारायणगढ़ व मल्हारगढ़ एवं संस्था प्रबंधक संस्था नारायणगढ़ एवं झार्डो को उपार्जन कार्य में लापरवाही बरतनी के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मुल्य पर गेहूँ, उपार्जन हेतु म.प्र. शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय भोपाल निर्देश से के प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्या. नारायणगढ़ एवं झार्डा के दोनों उपार्जन केन्द्रों में खरीदी कार्य प्रारंभ करना था, लेकिन खरीदी कार्य प्रारंभ नहीं होने एवं उपार्जन केन्द्र पर पर्याप्त व्यवस्थाएँ न होने, कार्य में लापरवाही एवं पैक्स कम्प्यूटराईजेशन अन्तर्गत समय सीमा में ईआरपी लॉगीन पर संस्था नारायणगढ़ की प्रविष्ठि 31 जुलाई 23 तक ही होने एवं संस्था झार्डा की प्रविष्ठि 5 जुलाई 23 तक ही होने के कारण वरिष्ठालय एवं बैंक मुख्यालय के आदेशों एवं निर्देशों की अवहेलना करने के कारण श्री दशरथ चौधरी प्रभारी पर्यवेक्षक शाखा नारायणगढ़ व मल्हारगढ़ एवं संस्था प्रबंधक संस्था नारायणगढ़ एवं झार्डो को प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने से तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।
निलम्बन काल में श्री चौधरी का मुख्यालय बैंक शाखा नारायणगढ़ रहेगा। श्री चौधरी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। साथ ही श्री चौधरी बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।