प्रदेश

एनएमडीसी की मजबूत शुरुआत,  उत्पादन में दस प्रतिशत हो सकता है इजाफा

राजेंद्र तिवारी

हैदराबाद; 1 जून ;अभी तक;  सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएमडीसी के  अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक अमिताभ मुखर्जी ने कहा है कि जिस प्रकार नए वित्तीय सत्र के शुरुआत में ही में लौह अयस्क के उत्पादन और बिक्री में वृद्धि आंका गया है ,  उससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि नए वित्तीय सत्र में लौह अयस्क के कुल उत्पादन में लगभग  दस फीसदी  की वृद्धि हो सकती है। ज्ञात हो कि एनएमडीसी भारत सरकार की नवरत्न कंपनी है, जोे   पिछले चार  दशकों से लौह अयस्क  का उत्पादन कर  देश के औद्योगिक  विकास में  महत्वपूर्ण  भूमिका निभा रही है। यहां यह भी उल्लेख करना  लाजिमी होगा की बस्तर  के बैलाडीला क्षेत्र में कंपनी की  सबसे बड़ी लौह अयस्क परियोजना सन्  1959 से संचालित है।
कंपनी के कारपोरेट कम्युनिकेशन विभाग द्वारा आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024 के दूसरे माह में लौह अयस्क के उत्पादन में 3.71 मिलियन टन एवं  बिक्री में  3.62 मिलियन टन की वृद्धि हुई है। यह कंपनी के इतिहास में  मई माह का अब तक का सर्वाधिक लौह अयस्क  के उत्पादन और बिक्री वाला आंकड़ा है।
विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि पिछले वर्ष इसी अवधि की तुलना में   लौह अयस्क के उत्पादन में 16 प्रतिशत एवं बिक्री में 35% का इजाफा देखा गया है। वित्तीय वर्ष के शुरुआत में ही अप्रैल  और मई माह में उत्पादन और बिक्री के  नए आंकड़ों से कंपनी में उत्साह का संचार हुआ है। कंपनी के प्रभारी अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक अमिताभ मुखर्जी ने दावा किया है कि कंपनी की आधुनिकतम तकनीक में निवेश की नीति एवं  डिजिटलीकरण के कारण एनएमडीसी और उद्योग जगत दोनों  वर्तमान में लाभान्वित हो रहे हैं।

Android

Related Articles

Back to top button