प्रदेश

कब्स बुलबुल ने पक्षियों को बचाने की मुहिम शुरु की, विद्यालय परिसर में पेड़ पर सकोरे बांधे

महावीर अग्रवाल 

मंदसौर २८ मार्च ;अभी तक;  प्राथमिक विद्यालय लाखाखेडी के कब्स  बुलबुल ने हारे के सहारा सेवा समिति भानपुरा के सहयोग से पक्षियों के लिए प्राप्त सकोरे विद्यालय परिसर में पेड़ पर बांधे पव गांव में पक्षियों के संरक्षण के लिए एक संदेश दिया है।
                          स्काउट गाइड का नियम है कि वह पशु पक्षियों का मित्र एवं प्रकृति प्रेमी होता है । इसी संदेश को प्रचारित प्रसारित करने के लिए प्राथमिक विद्यालय के कब्स बुलबुल पक्षियों को बचाने के लिए स्काउट गाइड के नियम के पालन की शुरुआत की है तथा गांव के नागरिकों से अपील की है आने वाले भीषण गर्मी के मौसम में अपने अपने घरों पर पक्षियों के लिए पानी के सकोरे रखें ताकि कोई भी पक्षी पानी के अभाव में अपने प्राण न त्यागे। बच्चों को सकोरे बांधने की प्रेरणा विद्यालय के प्रधानाध्यापक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक हरीश नामदेव ने दी है। उक्त जानकारी जिला स्काउट प्रवक्ता मोहम्मद उमर  शेख ने दी।

Related Articles

Back to top button