किसानों को मुआवजा न मिलने से पवई बाईपास का काम रोका
दीपक शर्मा
पन्ना १३ नवंबर ;अभी तक ; पूरे प्रदेश के साथ पन्ना जिले में भी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लगातार बड़े-बड़े शहरों,नगरों से बाइपास का निर्माण किया जा रहा है। पन्ना जिले के पवई नगर जो जिले की सबसे बड़ी विधान सभा भी है और पन्ना कटनी के बीच का केंद्र भी है यहां यातायात व्यवस्था को बनाए रखने और भारी वाहनों के शहर के बाहर से निकलने के उद्देश्य से पन्ना कटनी राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर अमानगंज एवं कटनी मार्ग को जोड़ने के लिए नगर के बाहर से बाइपास का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें किसानों की खेतीहर जमीन अधिग्रहित की गई थी और जिसका मुआवजा आज तक नहीं मिला, इसको लेकर किसानो ने कई बार पन्ना कलेक्टर एवं पवई एसडीएम को आवेदन दिये गये थें। लेकिन उसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गई।
किसानों ने नगर के बाहर करही रोड के पास से बन रही बाइपास का काम तार वाड़ी लगाकर रोक दिया,जब काम रोकने को लेकर किसानों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जब तक उनकी जमीन का मुआवजा नहीं मिलता तब तक काम नहीं होने दिया जाएगा। वही प्रोजेक्ट अधिकारी अजय कुशवाहा से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि लगभग 20 से 25 किसान ऐसे हैं जिनका मुआवजा नहीं मिल पाया है शासन द्वारा मुआवजे की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है,जल्द ही उनको जमीन का मुआवजा मिल जाएगा। सोचने वाली बात तो यह है कि शासन प्रशासन जब किसी प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहित करती है तो उसी समय अधिग्रहित जमीन के मालिक को तत्काल भुगतान क्यों नहीं करती, भुगतान न होने की वजह से बाइपास का निर्माण कार्य भी बाधित हो रहा है, जिस जमीन का भुगतान हो चुका है वहां पर काम तीव्र गति से किया जा रहा है। किसानों ने शासन प्रशासन से जल्द से जल्द जमीन का मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
इनका कहना हैः-
अधिकांश किसानों की जमीन का मुआवजा मिल चुका है, कुछ किसान शेष है, जिनके मुआवजा की प्रक्रिया चल रहीं है।
अजय कुशवाहा प्रोजेक्ट अधिकारी