रक्तदान दिवस पर आयोजित शिविर में 14 यूनिट रक्तदान हुआ

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर ३० अक्टूबर ;अभी तक;   श्री अखिल भारतीय साधु मार्गी जैन समता युवा संघ, रोटरी क्लब मन्दसौर व  दशपुर इनरव्हील क्लब के संयुक्त तत्वावधान में एवं जिला चिकित्सालय के सहयोग से रक्तदान दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिला चिकित्सालय में आयोजित इस शिविर में 14 यूनिट रक्तदान हुआ।
                                            मुख्य अतिथि सीएमएचओ डॉ. गोविन्दसिंह चौहान ने कहा कि रक्त दान से बड़ा कोई दांन नहीं। अपने जीवन काल में रक्त जैसी अमूल्य सेवा देकर दूसरों के चेहरों पर मुस्कान ला सकते हैं। डॉ. सौरभ शर्मा ने कहा कि रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान करने से शरीर मे कोई कमजोरी नहीं आती है बल्कि शरीर में नया खून का संचार होता है। इस अवसर पर रोटरी के पूर्व ए.जी. दिनेश रांका ने कहा कि आदमी को हमेशा रक्तदान करते रहना चाहिए ताकि वह जरूरतमंद के काम आ सके। स्वागत उद्बोधन देते हुए रोटरी क्लब अध्यक्ष पवन पोरवाल ने सभी से आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान करे ताकि यह रक्त जरूरतमंदों की शरीर में जिंदगी बन कर दौड़े।
                       इनने किया रक्तदान- शिविर में सार्थक रांका, मनीषा डूंगरवाल, राजकुमार शर्मा, अरबाज, श्वेता पोरवाल, विनय पोरवाल, संजय मोगरा, अर्पित अब्बानी, रोनक पोरवाल आदि ने रक्तदान किया। जिनका तीनों संस्थाओं ने पुष्पमाला से स्वागत किया।
इस अवसर पर समता युवा संघ अध्यक्ष प्रनेह जैन, मंत्री आशीष मोगरा, पूर्व अध्यक्ष विवेक जैन, पलाश जैन, संजय मोगरा, मनीष पोरवाल, साधु मार्गी जैन संघ के अध्यक्ष बाबूलाल पितलिया, मंत्री नरेन्द्र चौधरी, महिला अध्यक्ष व मालवांचल मंत्री दीपा रांका, मंत्री रानी कुदार, पूर्व अध्यक्ष सुनीता मोगरा, महत्तम प्रमुख एवं दशपुर इनरव्हील अध्यक्ष श्वेता पोरवाल, सरोज पोरवाल, मनीषा खिंदावत, मनीषा डूंगरवाल, सिद्धा जैन, रोटरी क्लब के ट्रेनर प्रवीण उकावत, पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र मेहता, राधेश्याम झंवर, शरद गांधी, संजय गोठी उपाध्यक्ष सौरभ तोमर, रोहित संघवी, धीरज कांकरिया, अजय नागोरी, संजय जैन आदि उपस्थित थे। संचालन पूर्व अध्यक्ष राजेश सिंघवी ने किया व आभार क्लब सचिव अनिल चौधरी ने माना।