प्रदेश
कॉलेज परिसर में घना पौधारोपण करें : उच्च शिक्षा मंत्री श्री परमार
महावीर अग्रवाल
मंदसौर 29 अक्टूबर ;अभी तक ; उच्च शिक्षा, तकनीक शिक्षा एवं आयुष विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने राजीव गांधी महाविद्यालय सभागार में बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कॉलेज परिसर में घना पौधारोपण करें। पौधे जीवित रहे। यह बहुत महत्वपूर्ण है। पौधे के साथ बच्चों में ज्ञान की वृद्धि होती है। सीखने की पद्धति को प्रकृति के साथ शुरू करें। पुस्तकालय में भारतीय संदर्भ से जुड़ी हुई पुस्तकें शामिल करे। मानव का प्रकृति के साथ संबंध के बारे में विद्यार्थी को बताए। तकनीकी से नवाचार करें। गांव पहले स्वावलंबी हुआ करते थे। गांव को भी टेक्नोलॉजी से जोड़े, कॉलेज में नए-नए तकनीकी प्रयोग करें।