प्रदेश

खजुराहो लोकसभा क्षेत्र मे वीडी शर्मा का होगा तेरह प्रत्याशीयो से मुकाबला, नही हो पाये निरविरोध, लड़ना होगा चुनाव

दीपक शर्मा

पन्ना ८ अप्रैल ;अभी तक; खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सांसद का चुनाव लड रहें है। उनके सामने तेरह प्रत्याशी चुनाव लडेगें। जिनमें बहुजन समाजवादी पार्टी से कमलेश पटेल, निर्दलीय मोहम्मद इमरान, कपिल गुप्ता, केशकली, गिरन सिंह, नन्द किशोर, पंकज मोर्या, पन्ना लाल त्रिपाठी, फिरोज खान, बिटईया अहिरवार, आर बी प्रजापति, लक्ष्मी प्रसाद तथा पेंन्टर सुनमान सिंह लोधी ताल ठोकेगें।

ज्ञात हो कि कांग्रेस तथा समाजवादी पार्टी संयुक्त गठबंधन की प्रत्याशी रही मीरा दीपक यादव का पर्चा निरस्त हो गया था। जिसके चलते लोगो द्वारा यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि अन्य प्रत्याशी भी भाजपा प्रत्याशी के दबाव मे अपने अपने नामांकन वापिस ले लेगें तथा वह निरविरोध सांसद बन जायेगें। लेकिन शुरूआती दौर मे कुछ प्रत्याशीयो द्वारा चुनाव आयोग सहित अन्य वरिष्ट एजेन्सीयो को शिकायते की गई। जिससे भाजपा का उक्त प्लान फैल हो गया। इसके बाद किसी भी प्रत्याशी ने अतिंम दिन अपना नामांकन वापिस नही लिया तथा चौदहा प्रत्याशी चुनावी ताल ठोकेगें। आंगे देखना है इंडिया गठबंधन द्वारा किस प्रत्याशी का समर्थन किया जाता है। यह अभी भविष्य के गर्त में है।

अभी फिलहाल प्रत्याशीयो को प्रतीक चिन्ह भी आबंटित नही किये गये है। ज्ञात हो कि खजुराहो लोकसभा क्षेत्र मे लगभग 19 लाख मतदाता है, तथा 2 हजार 2 सौ 93 मतदान केन्द्र है, एवं आठ विधानसभा खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आते है। जिसमे पन्ना की तीन विधानसभा पन्ना, गुनौर, पवई छतरपुर की दो विधानसभा चन्दला, राजनगर तथा कटनी की तीन विधानसभा बहोरीबंद, मुडवारा तथा विजयराघवगढ आतें है।

Related Articles

Back to top button