प्रदेश

खजुराहो से इंडिगो एयरलाइंस की सेवा प्रारंभ

रवीन्द्र व्यास
 छतरपुर 27 अक्तूबर ;अभी तक ;    खजुराहो में 27 अक्टूबर से इंडिगो एयरलाइंस की सेवा प्रारंभ हो गई है। दिल्ली से खजुराहो तथा खजुराहो से बनारस और फिर बनारस से  खजुराहो से यह इंडिगो एयरलाइंस दिल्ली के लिए रवाना होगी ।
खजुराहो विमानपतन निर्देशक संतोष सिंह ने बताया कि टूरिज्म की गति बढ़ाएगा , विकास की गति को बढ़ाएगा हम फ्लाइट को बढ़ा रहे हैं ।अभी वर्तमान में 6 फ्लाइट हैं तीन आगमन तीन प्रस्थान और एक प्रस्तावित है वह जल्द चालू हो जाएगी और यहां पैसेंजर के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की फैसिलिटी है । हम और भी फैसिलिटी बढ़ाएंगे रनवे पर भी काम हुआ है एक हफ्ते के अंदर ही नाइट लैंडिंग भी खुल जाएगी। उन्होंने बताया की दिल्ली से चलकर खजुराहो 10:30 बजे आएगी और यहां से बनारस के लिए रवाना होगी रुकने के बाद और बनारस से वापस 1,40 पर आएगी और 2:00 बजे दिल्ली के लिए रवाना ये फ्लाइट सातों दिन रहेगी ।उन्होंने बताया कि आज पहले दिन इस फ्लाइट में 44 पर्यटक आए हैं जबकि 52 पर्यटक खजुराहो से रवाना हुए जबकि   विमान  में ट्रांसिट पैसेंजर की संख्या 117 थी जो विमान में ही रहे और यहां से बनारस की ओर रबाना हुए। धीरे धीरे यह संख्या और बढ़ेगी।
     खजुराहो के टूरिस्ट गाइड नरेंद्र शर्मा ने बताया कि एयरपोर्ट मैं इंडिगो फ्लाइट्स के शुरू होने से खासतौर से बनारस की कनेक्टिविटी के कारण पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी ।
 खजुराहो में एयर कनेक्टिविटी को लेकर खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा  को भी पर्यटन व्यवसाईयों के द्वारा समय-समय ज्ञापन भी  दिया गया ।जिसको लेकर लगातार उनके भी प्रयास जारी रहे ।

Related Articles

Back to top button