प्रदेश

खडवा के बाद अब बुरहनपुर में डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया, इंजीनियर पिता से 40 हजार रूपये ठगे

मयंक शर्मा

खंडवा १२ नवंबर ;अभी तक ;  खडवा के बाद अब बुरहनपुर में डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है। खडवा में तो जिला हास्पिटल की नर्स 21 धटे   अरेस्ट रहने के बाद सायबर अपराधी उससे रूपये उगाही में  नाकाम रहे  लेकिन बुरहानपुर में अपराधियो के जाल मे एक इंजीनियर पिता फंस गया और हैदराबाद में पढ़ रहे अपने बेटे को बचाने के खातिर  40 हजार रूपये खामे मेें डलवा कर ले उडे। पीडित  पिता अब पुलिस की शरण ें में हैं

ताजा मामले में बुरहानपुर एसपी देवेन्द्र पाटीदार ने बताया  कि शरारती तत्व फर्जी डिजिटल गिरफ्तारी दिखाकर साइबर ठगी को लगातार अंजाम दे रहे हैं। खंडवा में अब तक 4 केस हो चुके है।  रविवार को बुरहानपुर में  नगर के एक प्रतिष्ठित इंजीनियर प्रमोद गढ़वाल के साथ साइबर ठगों ने उनके हैदराबाद में पढ़ रहे बेटे को आपराधिक मामले में फंसे होने का हवाला देकर 40 हजार रुपये ठग लिए। गढ़वाल ने पुलिस को तुरंत सूचना दी।

उन्होने कहा कि ठगों ने वीडियो कॉल पर पुलिस थाने जैसा बैकग्राउंड दिखाकर इंजीनियर प्रमोद गढ़वाल को विश्वास में लिया और बताए गए मोबाइल नंबर 7000853068 पर 40 हजार रुपये भेजने को कहा। इसके बाद, उन्हें एक अन्य नंबर 9528021058 से बार-बार कॉल आने लगे और अतिरिक्त रकम की मांग की गई, जिससे गढ़वाल को ठगी का आभास हुआ और उन्होंने लालबाग पुलिस थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई।

Related Articles

Back to top button