खरीदी केंद्र खोरा में ऑपरेटर और सेल्समैन ने किया लाखों का गबन
दीपक शर्मा
पन्ना १५ जुलाई ;अभी तक; जिले के अजयगढ़ तहसील अंतर्गत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति खोरा मे चना एवं सरसों के लिए खरीदी केंद्र क्रमांक 2 बनाया गया था, जिसमें लाखों के गबन का मामला सामने आया है, समिति प्रबंधक के द्वारा ऑपरेटर और सेल्समैन के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर के नाम शिकायती आवेदन सौंपा गया है।
मामले के संबंध में प्रार्थी साजिद अली ने खोरा समिति प्रबंधक पर लाखो के गमन का आरोप लगगाया है। समिति केंद्र प्रभारी अशोक उर्फ मुन्ना पाठक निवासी बहिरवारा तथा ऑपरेटर गजराज पटेल निवासी बीहर सरवरिया के द्वारा वर्ष 2022-23 में चना एवं सरसों की खरीदी के दौरान 46 लाख 37 हजार 35 रुपए शासकीय राशि गबन किया है, समिति प्रबंधक ने बताया कि मामले की शिकायत 3 जुलाई को धर्मपुर थाने में की गई किंतु थाने में एएसआई मनमोहन सोलंकी ने आरोपियों से समझौता करवाने की बात कर बिना रिपोर्ट किए ही वापस लौटा दिया जिसके बाद कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई बताया जा रहा है कि बड़े घोटाले से संबंधित प्रमाणित दस्तावेज पुलिस को सौंप चुके हैं इसके बाद भी एफआईआर में टालमटोल किया जा रहा है, बताया गया है कि अशोक उर्फ मुन्ना पाठक दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसके खिलाफ धर्मपुर थाना में कई अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं फरियादी समिति प्रबंधक ने पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर के नाम शिकायती आवेदन सौंपकर मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की है।