प्रदेश

खालवा कन्या हाईस्कूल की प्रभारी प्राचार्य निलंबित,

मयंक शर्मा

खंडवा २७ अक्टूबर ;अभी तक ;   बोर्ड परीक्षा 2024 के दिशा-निर्देशों के विपरीत हाईस्कूल प्रायोगिक परीक्षा के विज्ञान विषय का प्रायोगिक कार्य कराने का प्रयास में  खालवा कन्या हाईस्कूल की प्रभारी प्राचार्य प्रतिमा को निलंबित किया गया है। इसके पहले भी प्रभारी प्राचार्य प्रतिमा के द्वारा कई बार आर्थिक अनियमितताएं की जा चुकी हैं।

सहायक आयुक्त के मुताबिक, प्रतिमा वाथप द्वारा महाविद्यालयीन अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास खंडवा में मई एवं जून माह 2023 तक खाद्यान्न सामग्री की कुल राशि 81,523 रुपये के देयक प्रस्तुत किए गए हैं, जिसमें कई तरह की अनियमितताएं पाई गई हैं। उसके बाद अब निलंबन आदेश के मुताबिक, इनका मुख्यालय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झींझरी रहेगा तथा निलंबन काल में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता भी दी गई है।
शनिवार कोे आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय कन्या हाईस्कूल खालवा की प्रभारी प्राचार्य प्रतिमा वाथप को निलंबित कर दिया गया है। विभागीय जांच के बाद उनके खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई की गई है। उनके खिलाफ प्रदेश के आदिम जाति कल्याण विभाग के मंत्री विजय शाह को लंबे समय से शिकायतें भी मिल रही थीं।

उन्होंने इसे गंभीरता से लिया। उन्होंने तुरन्त विभाग की सहायक आयुक्त एवं जिला कलेक्टर को निर्देश दिए थे कि इस मामले की सघन जांच करते हुए उचित कार्रवाई की जाए। बताया जाता है कि प्रभारी प्राचार्य प्रतिमा जहां भी पोस्टेड रहीं हैं, वहां आर्थिक अनियमितताएं उजागर हुई हैं।प्रभारी प्राचार्य (मूल पद माध्यमिक शिक्षक) शासकीय कन्या हाईस्कूल खालवा विकास खंड खालवा के द्वारा बोर्ड परीक्षा 2024 के दिशा-निर्देशों के विपरीत, हाईस्कूल प्रायोगिक परीक्षा के विज्ञान विषय का प्रायोगिक कार्य कराने का प्रयास किया गया था। इसके संबंध में प्रतिमा वाथप को कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया गया था। उनके द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण का उत्तर संतोषजनक नहीं पाया गया था। इसके अलावा संस्था की सामग्री नीलामी भी शासन के नियमानुसार जिला स्तरीय समिति से न कराया जाकर, स्वयं ही सामग्री नीलाम किया जाना पाया गया था।

Related Articles

Back to top button