प्रदेश

गरीब छात्र-छात्राओं के गणवेश में भी किया घोटाला, सत्र समाप्त होने के बाद दी जा रही घटिया गणवेश

दीपक शर्मा

पन्ना १४ अप्रैल ;अभी तक; पन्ना जिले मे अधिकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार के मामले मे किसी को भी नही छोड रहें है। हर क्षेत्र में लगातार भ्रष्टाचार का बोल बाला चल रहा है। सर्व शिक्षा अभीयान के अन्तर्गत कक्षा पांचवी से लेकर कक्षा आठंवी तक के छात्र छात्राओं की शासन की योजना के अन्तर्गत प्रत्येक वर्ष दो जोडी गणवेश दिये जाने का प्रावधान है।

                                 उक्त गणवेश की कीमत शासन द्वारा लगभग 6 सौ रूपये निर्धारित की गई थी। पन्ना जिले मे 83 हजार छात्र छात्राओं को गणवेश का वितरण किया जाना था। लेकिन अभी तक सत्र समाप्त होने वाला है, गणवेश तैयार नही हुए। अब गणवेश वितरण विभाग द्वारा किया जा रहा है। जिसमें अजीविका मिशन के समूहो के माध्यम से घटिया गणेवश तैयार कराये गयें तथा आदिवासी बहुल्य क्षेत्र कल्दा से गणवेश का वितरण प्रारंभ किया गया है।

स्थानीय शिक्षको तथा छात्र छात्राओं के अभीभावको द्वारा बताया जा रहा है कि जो छात्रो को गणवेश दिये जा रहें है, वह अत्यतं ही घटिया एवं गुणवत्ताहीन है। जिसें छात्रो को वितरण करने का कोई औचित्य नही है। जिला शिक्षा केन्द्र तथा ब्लाक शिक्षा केन्द्रो के माध्यम से भेजे गयें गणवेश घटिया होने के चलतें विद्यालयों मे पदस्थ शिक्षको एवं छात्रो के अभीभावको द्वारा वापिस कर दिये गये है क्योकि उक्त गणवेश मुश्किल से 100 रूपये की कीमत के भी नही है। शासकीय प्राथमिक शाला, जुडी मडैयन, शासकी माध्यमिक शाला बोलिया, शासकीय माध्यमिक शाला कल्दा सहित अनेक विद्यालयों के प्रधानाध्यापको तथा अविभावको द्वारा उक्त गणवेश विभाग को वापिस कर दिये गयें है। गौरतलब है कि पन्ना जिले के 83 हजार छात्रो के लिए सरकार द्वारा पन्द्रह करोड की राशि गणवेश खरीदने के लिए दी गई थी। लेकिन स्थानीय अधिकारीयो द्वारा मनमाने ढंग से उक्त गणवेश तैयार करकें गणवेश राशि में भारी घोटाला किया गया है। स्थानीय लोगो ने संबंधित गणवेशो की जांच कराने तथा दोषी अधिकारी कर्मचारीयों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञात हो कि उक्त गणवेश अजीविका मिशन के द्वारा तैयार की गई है।

Related Articles

Back to top button