प्रदेश

गरोठ जिला बने यह मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी – श्री सोजतिया

महावीर अग्रवाल

मंदसौर १५ नवंबर ;अभी तक;  बुधवार को चुनावी प्रचार प्रसार थमने से पूर्व कांग्रेस के प्रत्याशी सुभाष कुमार सोजतिया ने गरोठ नगर के 15 ही वार्डो का दौरा किया और लोगों से जनसंपर्क किया। सोजतिया ने जनसंपर्क के दौरान विभिन्न वार्डों में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए बताया कि 18 साल की भाजपा सरकार मूलत भ्रष्टाचार में लीन रही और विधानसभा का विकास अवरुद्ध हो गया चिकित्सा सुविधा को लेकर कहा कि जब मैं गरोठ में विधायक था तो डॉक्टरों की कोई कमी नहीं थी आज गरोठ चिकित्सालय रेफर हॉस्पिटल के नाम से प्रसिद्ध हो गया है, लोग इलाज के अभाव में दम तोड़ते नजर आ रहे हैं।

आपने कहा कि गरोठ जिले की मांग लंबे समय से चली आ रही है लेकिन यहां के भाजपा जनप्रतिनिधियों ने कभी गरोठ को जिला बनाने की ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया और आज भी यह मांग अधूरी है मुझे चुना तो गरोठ अवश्य ही जिला बनेगा। मेरे द्वारा वर्ष 2003 में गरोठ को जिला बनाने की पूरी प्रक्रिया कर दी गई थी लेकिन उस समय कांग्रेस की सरकार चली जाने के कारण गरोठ जिला नहीं बन सका उसके बाद भाजपा सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। मैं आपको विश्वास दिलाता हंू कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो गरोठ जिला अवश्य बनेगा बस मुझे थोडा समय देना क्योंकि फाइले देखना पडेगी कि भाजपा ने 20 वर्षो में गरोठ को जिला बनाने की फाइल का क्या किया।

आपने कहा कि दुधाखेड़ी माताजी मंदिर निर्माण जो की 3 वर्ष में पूर्ण करना था उनके भ्रष्टाचार के चलते 12 वर्ष बीतने के बाद भी यह मंदिर अधूरा है, भाजपा प्रत्याशी पर एक करोड़ के भ्रष्टाचार के आरोप लगें और कहां की माताजी की मूर्तियां क्षतिग्रस्त हो गई थी उसके बाद भी ये अपने आप को हिन्दू धर्म का हितैषी बताते है आज प्रत्येक गरोठ वासी की पीडा है कि हमारी आराध्य देवी मां दूधाखेडी माताजी का मंदिर आज भी अधूरा है लेकिन कांग्रेस की सरकार बनते मंदिर को जल्द पूर्ण किया जाकर भव्य समरोह आयोजित किया जायेंगा।

Related Articles

Back to top button