प्रदेश

गाली गलौज  को लेकर  दो लोगों के नाम की गफलत मे एक महिला की हत्या

मयंक शर्मा

खंडवा ९ मार्च ;अभी तक;  गाली गलौज  को लेकर  दो लोगों के नाम की गफलत मे 35 वर्षीय बद्रीबाई पति फूलसिंह तड़वी की हत्या कर दी गयी। मामला थाना पिपलोद के सरमेश्वर गांव का है।।

थाना पिपलोद प्रभार्री हरे सिंह रावत ने बताया कि दरअसल, एक दंपती के घर की लाइट शूकवार-शनिवार दरम्यिानी रात को बंद हो गई। इससे परेशान परिवार बिजली सुधारने वाले रमेश को कोस रहे थे। पड़ोसी रमेश ने सुना तो उसे लगा कि ये मुझे गालियां दे रहे हैं। इसके बाद उसने गुस्से में दंपती को लाठी से पीटना शुरू कर दिया। हमले में महिला की मौत हो गई और उनका पति गंभीर घायल हो गया।।।

श्री रावत ने बताया कि सरमेश्वर में रहने वाली 35 वर्षीय बद्रीबाई पति फूलसिंह तड़वी के घर की लाइट चली गई थी। इस पर दंपती घर के आंगन में आकर बैठ गए। वे बिजली सुधारने वाले रमेश को कोस रहे थे कि बिल भरने के बाद भी बिजली काट देता है। इस पर घर के पास रहने वाला रमेश लाठी लेकर बाहर निकला। उसने बद्रीबाई पर हमला कर दिया। पति फूलसिंह ने रमेश को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना, उसने उन्हें भी लाठियों से पीटा।

दानो घायलो को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान देर रात बद्रीबाई ने दम तोड़ दिया। जबकि, फूलसिंह की हालत गंभीर है। इस घटना के बाद रमेश को पता चला कि दंपति उसे भला-बुरा नहीं कह रहे थे। बिना सोचे-समझे उसने एक महिला की जान ले ली। उसे अफसोस  है। पुलिस ने आरोपी रमेश के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने कहा कि शुक्रवार रात आरोपी रमेश को टीम ने गांव में घेराबंदी कर पकड़ लिया है।
पीडित फूलचंद के घर के पास रहने वाली उसकी भाभी मुन्नीबाई ंने बताया कि, फूलचंद ने बिजली कंपनी में बिल के तीन हजार रुपए जमा किए फिर भी रमेश तार खींचकर चला जाता था। रमेश के कारण परिवार परेशान था। इसी बात पर वो चिल्ला रहे थे। गफलत मे पड़ोसी रमेश हमला करने  आ धमका /मृतका की बेटियों की शादी हो गई लेकिन एक छोटा बेटा है। जो मां को याद कर रहा है।

। महिला घर में फूलचंद और उसकी पत्नी बद्रीबाई थी। बिजली बंद होने पर बद्रीबाई ने बड़बड़ाते हुए कहा कि लाइनमैन रमेश ने ही उनकी बिजली बंद की है।बद्रीबाई ने रमेश को कोसते हुए उसे गालियां दीं। यह बात पड़ोस में रहने वाला रमेश पिता रामसिंह तड़वी सुन रहा था। उसे लगा कि पड़ोसन बद्रीबाई उसे गाली दे रहे ही है। इस पर वह बद्रीबाई के घर पहुंच गया। उसने कहा कि उसे क्यों गाली दे रहे हो। इस पर बद्रीबाई ने कहा कि वह तो लाइनमैन रमेश को गाली दे रही है लेकिन पड़ोसी रमेश नहीं माना। उसने कहा कि मेरा नाम रमेश है और तुम मुझे ही गाली दे रही हो। यह कहते हुए रमेश ने दंपति  के साथ मारपीट करने लगा।

इस घटना को लेकर पिपलौद थाना प्रभारी एचएस रावत ने बताया कि रमेश नाम का व्यक्ति गांव में लाइनमैन है। वहीं, मृतिका बद्रीबाई के पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति का नाम भी रमेश है। महिला बिजली बंद होने पर लाइनमैन को भला-बुरा कह रही थी। पड़ोसी रमेश को लगा की वह उसे कह रही है। इसी बात पर उसे उसने फूलचंद और उसकी पत्नी बद्रीबाई के साथ मारपीट की। बद्रीबाई की लकड़ी मारकर हत्या कर दी। आरोपित रमेश पर धारा 302 में केस दर्ज किया गया। रमेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button