प्रदेश

गुड़ी पड़वा पर्व मनाया

महावीर अग्रवाल
मंदसौर  ११ अप्रैल ;अभी तक;  भारत विकास परिषद शाखा मंदसौर के सदस्यों ने महाराणा प्रताप बस स्टैण्ड पर  एकत्रित होकर गुड़ी पड़वा पर्व मनाया।
प्रातः से ही परिषद के सदस्यों ने आने जाने वाले राहगीरों को चंदन तिलक लगाकर मिश्री ,नीम और  काली मिर्च खिला कर शुभकामनाएं प्रेषित की।
इसके पश्चात सदस्यों ने जिला चिकित्सालय मंदसौर में रक्तदान महादान के तहत 21 यूनिट रक्तदान कर आमजन को संदेश दिया की हमें समय समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए व इसके प्रति आमजन को रक्तदान के प्रति जागरूक भी करना चाहिए।
नव संवत्सर गुड़ी पड़वा की संध्या पर
भारत विकास परिषद एवं जन भागीदारी समिति लता मंगेशकर शासकिय संगीत महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में “चेतना के स्वर” कार्यक्रम  आयोजित किया गया।
प्रारंभ में अतिथियों एवं कलाकारों की उपस्थिति में मां सरस्वती ,मां भारती और स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई सरस्वती वंदना नंदकिशोर जी राठौर ने प्रस्तुत की सभी कलाकारों का स्वागत
 जन भागीदारी समिति लता मंगेशकर शासकीय संगीत महाविद्यालय, मंदसौर के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार त्रिवेदी एवं घनश्याम जी पोरवाल द्वारा किया गया।
राग केदार में भजन से शुरुआत कर तानसेन की रचना दर्शन दे ..और भजन जय जय दुर्गे माता भवानी और चैत्र में जन्मे राम जी के गीत राम जी के भए जनमवा चैत के महिनवा और राम आएंगे आएंगे राम आएंगे …इन भजनों के माध्यम से श्री अतुल साकेत सर ने भक्ति रस से सभी श्रोताओं को ओत प्रोत किया।
राम भक्ति मय कथा कवि ध्रुव तारा के काव्य पाठ और राम भरत के प्रेम को मां शबरी के राम के प्रति दुलार को, त्रेता युग में भगवान श्री राम के अवतार की गाथा को और हनुमान की भक्ति को सुनाया।
 राम कथा और रामायण की जीवन में उपयोगिता और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के कथा प्रसंग से परिपूर्ण राम कथा का कवि ध्रुव तारा द्वारा रसपान कराया गया।
जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा।
अतिथि कलाकारों का संस्था द्वारा
स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर बहुमन किया गया।
गिरजा शंकर पाटीदार, नयन चौहान ,ऐश्वर्य साकेत ,चेतन दर्जी
रितिक नलवाया ,पाटीदार जी ने बाजे रे मुरलिया वाले और शिवरंजनी में काहे तेरे अंखियों में पानी.. और मंदसौर की आवाज़ आशीष मराठा ने सांसों की माला पे सिमरु में पी का नाम …सुना कर खूब दाद बटोरी…इस अवसर पर भारत विकास परिषद के प्रांतीय महासचिव श्री घनश्याम पोरवाल, परिषद अध्यक्ष श्री अजय शर्मा, दिलीप  सेठिया ,ऋषभ पोरवाल।
संचालन नरेंद्र कुमार त्रिवेदी ने  किया  और अजय शर्मा ने आभार माना।
कार्यक्रम में  श्री रमेश चंद्र त्रिवेदी, श्री नरेंद्र राणावत ,श्री नरेंद्र  भावसार ,श्री नंदकिशोर जी राठौर ,श्रीमती चंदा त्रिवेदी, रमेश चंद्र  त्रिवेदी ,अभय  मेहता ललिता  मेहता, दीपक  राव सर, सुभाष  गुप्ता, हेमा भावसार, चंदा डांगी,स्वाति रिछावरा ,अजय   डांगी,  हेमेंद्र दीक्षित, राजेंद्र  तिवारी, यशवंत सोनी ,अर्पित पंवार ,जय देशमुख,रोहित सोनी ,
,दिलीप लक्षकार आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button