प्रदेश
गौरव दिवस पर नपा परिषद के द्वारा भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव की महाआरती की गई
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ९ दिसंबर ;अभी तक; नगरपालिका परिषद मंदसौर के द्वारा कल 8 दिसम्बर को मंदसौर नगर का गौरव दिवस हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया। गौरव दिवस के उपलक्ष्य में नपा परिषद द्वारा भगवान श्री पशुपतिनाथ की अष्टमुखी प्रतिमा क भव्य महाआरती की गई। वाराणसी की गंगा आरती की तर्ज पर भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव की प्रतिमा की भव्य महाआरती तीन विद्वान पंडितों के द्वारा उतारी गई। महाआरती के उपरांत भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर के समीप शिवना नदी की पुलिया पर आकर्षक मनमोहक भव्य आतीशबाजी की गई। मंदसौर गौरव दिवस पर नपा परिषद परिवार के द्वारा पशुपतिनाथ की प्रतिमा का कई रंग बिरंगे फूलों व पूजन सामग्री से विशेष श्रृंगार भी कराया गया। सायंकाल से लेकर रात्रि तक मंदिर मंे आने वाले श्रद्धालुओं ने पशुपतिनााि के आकर्षक श्रृंगार के दर्शन भी किये।
मंदसौर गौरव दिवस पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार की सस्था हुडको के डायरेक्टर श्री बंशीलाल गुर्जर, खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री शिवकरण प्रधान, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री अरविन्द सारस्वत, शा.महाविद्याय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी, भाजपा पिछड़ा मोर्चा प्रदेश मंत्री श्री धीरज पाटीदार, लेखक व साहित्यकार श्री नंदकिशोर राठौर, बंशीलाल टांक, प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी के द्वारा भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव की प्रतिमा को 51 कि.ग्रा. की प्रसादी का भोग लगाया गया तथा आरती के उपरांत गौरव दिवस के उपलक्ष्य में उसे पशुपतिनाथ के भक्तजनों में वितरित किया गया। कार्यक्रम में शामिल अतिथियों व नपा के जनप्रतिनिधियों ने मंदसौर के गौरव दिवस पर नृत्य भी किया।
इस अवसर पर नपा सभापतिगण सत्यनारायण भांभी, निलेश जैन, निर्मला चंदवानी, रमेश ग्वाला, शांतिदेवी फरक्या, जिला योजना समिति सदस्य भारती पाटीदार, पूर्व नपाध्यक्ष राम कोटवानी, पार्षदगण अनुप माहेश्वरी, विनय दुबेला, विक्रम भैरवा, सुनीता भावसार, सुनीता गुजरिया, रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, माया भावसार, राकेश भावसार, भावना पमनानी, कमलेश सिसौदिया, गोरर्धन कुमावत, दीपक गाजवा, हितेन्द्र भाटी, गरिमा भाटी, समाजसेवी राजाराम तंवर, लक्ष्मीनारायण पलासिया, कन्हैयालाल भाटी, विद्या कड़ोतिया, प्रीति रोखले, इतिहासकार कैलाशचन्द्र पाण्डेय, घनश्याम खत्री, प्रद्युमन शर्मा, पं. क्षितिज पुरोहित, अजीजुल्लाह खान, राधिका किशोर शास्त्री पूर्व पार्षद, भाजयुमो जिला महामंत्री बंटी चौहान, बंशी राठौर, दिलीप ग्वाला, कन्हैयालाल सोनगरा, पं. राकेश भट्ट, पं. रविन्द्र पाण्डेय, निर्मला गर्ग, उमा सैनी सहित नपा के अधिकारीगण कर्मचारीगण भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम में श्री गुर्जर एं नपा के अन्य जनप्रतिनिधियों ने भाजपा खेल प्रकोष्ठ जिला संयोजक विनय दुबेला के जन्मदिवस होने पर उनका पुष्पहार पहनाकर स्वागत भी किया।
कार्यक्रम में श्री गुर्जर एं नपा के अन्य जनप्रतिनिधियों ने भाजपा खेल प्रकोष्ठ जिला संयोजक विनय दुबेला के जन्मदिवस होने पर उनका पुष्पहार पहनाकर स्वागत भी किया।