प्रदेश

ग्राम पंचायत कुंवरपुर मे मशीनो से चल रहा मनरेगा का काम, जनपद के अधिकारी मौन

दीपक शर्मा

पन्ना ३ जुलाई ;अभी तक; जिले मे मनरेगा योजना सरपंचो तथा अधिकारीयो के लिए मन की योजना बन गई है। मनमाने ढंग से मनरेगा योजना मे जेसीबी मशीनो तथा ट्रैक्टरो से काम कराया जा रहा है। स्थानीय लोगो को मजदूरी मनरेगा के माध्यम से नही मिल रही है, जबकी केन्द्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना प्रत्येक ग्राम मे स्थानीय लोगो को मजदूरी उपलब्ध कराने के लिए प्रारंभ की गई थी। लेकिन पन्ना जिले मे उक्त योजना सरपंच, सचिवो तथा जनपद के अधिकारीयो की कमीई का जरिया बनी हुई है। अधिकांश कार्य ठेके पर कराये जा रहें है।

इसी प्रकार का मामला पवई जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुंवरपुर का प्रकाश मे आया है। स्थानीय लोगो ने बताया कि ग्राम पंचायत अन्तर्गत ग्राम रमपुरा मे तालाब का निर्माण किया जा रहा है उक्त कार्य जेसीबी मशीनो तथा टैक्टरो के माध्यम से किया जा रहा है। स्थानीय लोगो ने बताया कि विगत 24 जून की रात्रि को ग्राम वासीयों ने तालाब मे मशीने तथा टैक्टरो से काम कराते हुए देखा तो उक्त कार्य का विरोध किया तथा कार्य को रूकवा दिया गया और संबंधित मामले की शिकायत जनपद एवं जिले के अधिकारीयो से की गई। लेकिन उसके बावजूद अभी तक संबंधित मामले की जांच जिले के अधिकारीयो द्वारा नही कराई गई है और न ही जिम्मेवारो के खिलाफ कोई कार्यवाही की गई है।

ज्ञात हो कि इसके पूर्व पवई जनपद पंचायत अन्तर्गत ही ग्राम पंचायत अतरहाई सिमराखुर्द मे तालाब का निर्माण मशीनो से दबंग ठेकेदारो के माध्यम से कराया जा रहा था। जिसकी शिकायत जिला पंचायत के सदस्य रामकुमार चोधरी द्वारा की गई थी, उससे नाराज हो कर संबंधित दबंग ठेकेदारो द्वारा राम कुमार चौधरी पर प्राणघातक हमला किया गया था तथा वह जिला चिकित्सालय मे ऐक सप्ताह तक भर्ती रहा उसके बावजूद आरोपीयें के खिलाफ आज दिनांक तक जिला प्रशासन तथा पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई है। जिले मे अराजक्ता की स्थिती चल रही है। निवेदक समस्त ग्राम वासी ग्राम रमपुरा जिला पन्ना एमपी मध्य प्रदेश

Related Articles

Back to top button