प्रदेश

विभाग के सभी सदस्यों ने एक साथ अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में शिरकत कर रचा नया कीर्तिमान

महावीर अग्रवाल

मंदसौर २८ मार्च ;अभी तक;  राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के अंग्रेजी विभाग के सभी प्राध्यापकों द्वारा ज्ञानोदय यूनिवर्सिटी सुवाखेड़ा नीमच के ” ईमपावरिंग द फ्यूचर फोस्टरिंग सस्टेनेबल ग्रोथ थ्रू इनौवेशन्स”     विषय पर आयोजित पहले दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत कर शोध पत्रों की प्रभावी प्रस्तुति दी।

विभागाध्यक्ष डॉ.वीणा सिंह द्वारा इंडियन ट्रेडिशनल नॉलेज सिस्टम ए मैसेज फॉर स्किल बेस्ड फ्यूचर पर शोध पत्र वाचन कर भारतीय ज्ञान परंपरा में छिपे भविष्य के रहस्य पर प्रकाश डाला गया, प्रो. सचिन शर्मा द्वारा एक्ज़िसटेनषियलिज़म एंड फेमिनिज्म इन अनिता देसाई फायर ओंन द माउंटेन शीर्षक शोध पत्र में अस्तित्ववाद पर प्रस्तुति, प्रो.आभा मेघवाल द्वारा सस्टेनेबल गो्थ थू् इनौवेश्नस इन लिट्रेचर में साहित्य एवम नवाचार पर विचार रखे , प्रो.दीप्ति शक्तावत एवं डॉ.द्युति मिश्रा द्वारा कंजर्वेशन ऑफ लोकल लैंग्वेज एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया जिसमे भविष्य के भारत में स्थानीय भाषाओं का महत्व समझाया गया। संगोष्ठी के पश्चात सभी को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। सभी शोध पत्र अंग्रेजी भाषा में पढ़े गए।

महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी, प्राचार्य डॉ.एल एन शर्मा एवम स्टाफ काउंसिल द्वारा इसकी सराहना की गई एवं  अंग्रेजी विभाग के सभी सदस्यों को बधाई दी।

Related Articles

Back to top button