प्रदेश

ग्राम पंचायत जनवार की गौ शाला मे आधा दर्जन गांयो की मौत, ग्राम पंचायत के जिम्मेवार बेखबर

दीपक शर्मा

पन्ना १४ अप्रैल ;अभी तक; तत्कालीन कांग्रेस की सरकार द्वारा पूरे प्रदेश मे गौ शाला निर्माण कराया गया था। लगभग दो हजार से अधिक गौ शाला पूरे प्रदेश मे कई लाख की लागत से बनाई गई जिसका उद्देश्य आवारा गायो को रखकर उनकी व्यवस्था भूसा, पानी आदि ग्राम पंचायत से की जानी थी तथा ग्राम पंचायतो को इसके लिए बकायदा बजट भी दिया जाता है। लेकिन गौ शालाओ मे आने वाला बजट जिम्मेवार कागजो मे खर्च करके हडप कर जाते है तथा वहां पर कोई भी व्यवस्था नही होती है।

उदाहरण के तौर पर जनपद पंचायत पन्ना अन्तर्गत ग्राम पंचायत जनवार में तीस लाख की अधिक राशि से गोशाला का निर्माण कराया गया था। जिसमें गायो को रखा गया था। लेकिन उक्त गौ शाला मे रखी गई आधा दर्जन गायो की मौत चारा, भूसा तथा पानी के आभाव मे हो गई है। जहां एक ओर भाजपा सरकार द्वारा गायो को माता का दर्जा दिया गया है, वहीं दूसरी ओर पूरे देश मे गायो की बुरी दुर्दशा है, ग्राम पंचायत जनवार के सरपंच, सचिव द्वारा लापरवाही बरती गई तथा एक दर्जन गायो की मौत हो गई। जबकी इस संबंध मे सरपंच, सचिव को जानकारी होने से भी इंकार कर दिया। संबंधित मामले मे जिम्मेवारो पर कडी कार्यवाही होनी चाहीए।

इनका कहना हैः-

मुझे अभी जानकारी नही है पता करता हूॅ, कितनी गायो की मौत हुई है।
सूर्य प्रताप सिंह यादव सचिव ग्राम पंचायत जनवार जनपद पंचायत पन्ना

Related Articles

Back to top button