ग्राम पंचायत मुख्यालय बृजपुर मे शमसान घाट न होने से लोग परेशान

दीपक शर्मा

पन्ना २१ मई ;अभी तक; मध्य प्रदेश सरकार योजना श्मशान घाट बनाने की योजना को लेकर ग्राम पंचायत के लगभग 8000 से अधिक जनसंख्या वाली ग्राम पंचायत बृजपुर में एक भी शमशान घाट ना होने से ग्राम के लोगों को अंतिम संस्कार कड़ी धूप एवं बरसते पानी के बीच करने को मजबूर होते हैं कि हर ग्राम पंचायत में श्मशान घाट बनाए गए हैं पर मध्यप्रदेश के पन्ना जिले बृजपुर ग्राम पंचायत में एक भी शमशान घाट का निर्माण कार्य नहीं किया गया जिससे मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओं में चुना लगाते हुए आला अधिकारियों की देखरेख में नहीं बने एक भी शमशान घाट बृजपुर में श्मशान घाट होने चाहिए एवं धनौजा मैं एक नवोदय भट्टय व रखेल ग्राम एक श्मशान घाट की आवश्यकता है।

वही आज ग्राम के प्रतिष्ठित किराना व्यापारी किशोरी लाल जैन उम्र 65 साल की कुछ समय से तबीयत खराब चल रही थी जिसके चलते आज सुबह 11ः00 बजे वह शांत हो गए और वहीं बृजपुर ग्राम पंचायत में 42 डिग्री पारा की गर्मी कड़ी धूप में ऐसे ही लोग पसीना से तर हो रहे एवं हुआ किशोरी लाल जैन का अंतिम संस्कार पता ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द ग्राम पंचायत बृजपुर में छः श्मशान घाट की जगह हैं अतिक्रमण मुक्त करा एवं श्मशान घाट निर्माण कार्य कराया जाए। ग्राम पंचायत बृजपुर की लोगों द्वारा लंबे समय से श्मशान घाट को व्यवस्थित तरीके से बनाए जाने के लिए कई बार मांग एवं ग्राम पंचायत में आकर लोगों ने सरपंच व सचिव से हमेशा मांग करते रहे पर क्यों नहीं बनाए जा रहे आखिर ग्रामीणों की मांग क्या अनुचित है।