चिकित्सक का प्रेमप्रसंग का हाइ वोल्टेज ड्ामा सडक पर उतरा
मयंक शर्मा
खंडवा ९ अप्रैल ;अभी तक; बीती शनिवार रात शहर के मोघट रोड थाने के बाहर सड़क पर हाइवोल्टेज ड्रामा हुआ, यहां दो प्रतिष्ठित महिलाओं में झूमा-झटकी, मारपीट हुई। हंगामा हुआ तो पुलिस ने हस्तक्षेप किया।शल्य चिकित्सक डॉ. मलिकेन्द्र पटेल दो दिन से घर से गायब हैं। इसकी शिकायत उनकी पत्नि रूपलता ने पुलिस से की है। शनिवार की रात वह मोघट रोड थाने में इसकी सूचना दर्ज कराने पहुंचीं तो उन्हें पति को लापता करने का शक एक युवती पर है, जोकि डॉ. मलिकेंद्र की कथित प्रेमिका है।
पटेल दंम्पत्ति ं के बीच चल रहा विवाद अब तक घर के अंदर ही था, लेकिन अब बात पुलिस तक पहुंच गई है। रूपलता ने मीडिया को बयान देने से मना कर दिया। इतना जरूर बताया कि उनके पति कल से लापता हैं और वह तलाक चाहते हैं। जबकि वह नहीं चाहतीं कि उनके पति का नाम खराब हो। डॉ. रूपलता पटेल के कुछ रिश्तेदार भी उनके साथ थाने पहुंचे थे। इनमें से एक महिला ने कहा कि डॉक्टर मलिकेन्द्र ने प्लानिंग के तहत सब किया है। बच्चों को इंदौर शिफ्ट किया। पिता को यहां रखा ताकि सबकी खबर मिलती रहे। यह भी पता चला है कि एक दिन पहले डॉक्टर रूपलता की हालत ज्यादा खराब हो गई थी। तब एक परिचित महिला डॉक्टर की मदद से उन्हें सुरक्षित किया गया।
उधर मोघट थाना प्रभारी ब्रज भूषण हिरवे ने बताया कि जिला अस्पताल की महिला चिकित्सक डॉ. रूपलता पटेल के पति शल्य चिकित्सक डॉ. मलिकेन्द्र दो दिन से घर से गायब हैं।
डॉक्टर रूपलता पटेल ने पति के लापता होने का आवेदन दिया है। जिस युवती पर उन्हें शक है, उससे भी पूछताछ हुई है। युवती की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसके पहले थाने के बाहर ही डॉ. रूपलता और युवती का आमना सामना हो गया। रोड पर दोनों के बीच कहासुनी हुई और पुलिस के सामने ही रूपलता ने युवती को थप्पड़ जड़ दिया। इस बीच पुलिस ने दखल देकर किसी तरह मामला शांत कराया।रुपलता के शिकायती आवेदन में पति के लापता होने की बात लिखी है, आरोप है कि संबंधित युवती के कारण उनके पति गायब हैं। अब पुलिस आवेदन पत्र के आधार पर जांच करते हुए डॉक्टर मलिकेन्द्र पटेल का पता लगा रही है।
खंडवा। बीती शनिवार रात शहर के मोघट रोड थाने के बाहर सड़क पर हाइवोल्टेज ड्रामा हुआ, यहां दो प्रतिष्ठित महिलाओं में झूमा-झटकी, मारपीट हुई। हंगामा हुआ तो पुलिस ने हस्तक्षेप किया।शल्य चिकित्सक डॉ. मलिकेन्द्र पटेल दो दिन से घर से गायब हैं। इसकी शिकायत उनकी पत्नि रूपलता ने पुलिस से की है। शनिवार की रात वह मोघट रोड थाने में इसकी सूचना दर्ज कराने पहुंचीं तो उन्हें पति को लापता करने का शक एक युवती पर है, जोकि डॉ. मलिकेंद्र की कथित प्रेमिका है।
पटेल दंम्पत्ति ं के बीच चल रहा विवाद अब तक घर के अंदर ही था, लेकिन अब बात पुलिस तक पहुंच गई है। रूपलता ने मीडिया को बयान देने से मना कर दिया। इतना जरूर बताया कि उनके पति कल से लापता हैं और वह तलाक चाहते हैं। जबकि वह नहीं चाहतीं कि उनके पति का नाम खराब हो। डॉ. रूपलता पटेल के कुछ रिश्तेदार भी उनके साथ थाने पहुंचे थे। इनमें से एक महिला ने कहा कि डॉक्टर मलिकेन्द्र ने प्लानिंग के तहत सब किया है। बच्चों को इंदौर शिफ्ट किया। पिता को यहां रखा ताकि सबकी खबर मिलती रहे। यह भी पता चला है कि एक दिन पहले डॉक्टर रूपलता की हालत ज्यादा खराब हो गई थी। तब एक परिचित महिला डॉक्टर की मदद से उन्हें सुरक्षित किया गया।
उधर मोघट थाना प्रभारी ब्रज भूषण हिरवे ने बताया कि जिला अस्पताल की महिला चिकित्सक डॉ. रूपलता पटेल के पति शल्य चिकित्सक डॉ. मलिकेन्द्र दो दिन से घर से गायब हैं।
डॉक्टर रूपलता पटेल ने पति के लापता होने का आवेदन दिया है। जिस युवती पर उन्हें शक है, उससे भी पूछताछ हुई है। युवती की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसके पहले थाने के बाहर ही डॉ. रूपलता और युवती का आमना सामना हो गया। रोड पर दोनों के बीच कहासुनी हुई और पुलिस के सामने ही रूपलता ने युवती को थप्पड़ जड़ दिया। इस बीच पुलिस ने दखल देकर किसी तरह मामला शांत कराया।रुपलता के शिकायती आवेदन में पति के लापता होने की बात लिखी है, आरोप है कि संबंधित युवती के कारण उनके पति गायब हैं। अब पुलिस आवेदन पत्र के आधार पर जांच करते हुए डॉक्टर मलिकेन्द्र पटेल का पता लगा रही है।