प्रदेश

छिंदवाड़ा मैं कांग्रेस ने एक बार फिर सातों सीट मैं किया कब्जा

महेश चांडक
छिंदवाड़ा ३ दिसंबर ;अभी तक;  छिंदवाड़ा मैं आज विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आए जिसमे भाजपा इस बार भी कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा को भेद नहीं पाई कांग्रेस ने इतिहास रचते हुए एक बार फिर सातों सीट मैं कब्जा किया है
   सभी पुराने चेहरे इस 16वीं विधानसभा निर्वाचन में एक बार पुनः विजयी हुए , जिले की सातों विधानसभा के रिजल्ट इस प्रकार है :–

(1) छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कमलनाथ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के विवेक बंटी साहू को 34,596 मतों से हराकर जीत हासिल की !

(2) जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस.. सुनील उईके के ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के नत्थन शाह को 2,885 मतों से पराजित किया !

(3) अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर कमलेश शाह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी की सुश्री मोनिका मनमोहन शाह बट्टी को 25,086 मतों से पराजित किया !

(4) परासिया विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सोहन वाल्मिक ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती ज्योति डेहरिया को 1,792 मतों से पराजित किया !

(5) पांडुरना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी..निलेश उइके ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के प्रकाश उइके को 10,457 मतों से पराजित किया !

(6)सौंसर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी विजय चौरे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के नाना भाऊ मोहड़ को लगभग 11,000 मतों से पराजित किया

(7) चौरई विधानसभा क्षेत्र में बड़ा रोचक मुकाबला हुआ यहां अंतिम चक्र तक दोनों ही प्रत्याशियों के बीच मुकाबला कर था बावजूद इसके कांग्रेस प्रत्याशी सुजीत चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के लखनलाल वर्मा को…8,134 मतों से पराजित किया है

Related Articles

Back to top button