छेड़छाड़ तथा मारपीट के आरोपीयो पर नही हो रही कार्यवाही, कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार
दीपक शर्मा
पन्ना ८ जुलाई ;अभी तक; पवई थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़वारी के मजरा मोटे की मड़ैयन में विगत 23 जून को मुड़वारी ग्राम के निवासी बाल्मिक नामदेव पिता बैजनाथ नामदेव द्वारा मीना लोधी पति बहोरी लाल लोधी के घर में घुसकर छेड़छाड़ की गई थी एवं मीना के पति और बच्चों के साथ मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया था
मीना लोधी उम्र 45 वर्ष ने पुलिस अधीक्षक पन्ना को दिए गए आवेदन में बताया की मैं 23 जून को समय सुबह 6 बजे अपनी छोटी लड़की किरण 10 वर्ष के साथ अपने आवास ग्राम मोटे की मड़ईयन ग्राम पंचायत मुड़वारी थाना पवई में अकेली थी पति गांव में गया था तभी मौका पाकर बाल्मिक नामदेव पिता बैजनाथ नामदेव निवासी मुड़वारी मेरे मकान के अंदर छुप गया और बुरी नियत से मेरा हांथ पकड़कर मुझको कमरे के अंदर ले जाने लगा तब मैंने खींचतान कर हांथ छुड़ाया जिससे मेरे हांथ में चोट आई और चूड़ी फूट गई थी स तब मेरी बेटी किरण चिल्लाई तथा मेरी पुत्री किरण दौड़ कर बाहर गई और अपने पिता को लेकर आई तब मेरे पति के आने के बाद बाल्मिक ने मुझको छोड़ा अगर पति नहीं आते तो बाल्मिक मेरी इज्जत बिगाड़ देता।
मीना ने बताया की मेरे पति बहोरी लोधी ने जब कहा कि क्यों मेरे घर में घुसा तो इस पर बाल्मिक नामदेव मेरे पति से लिपट गया और अश्लील गालियां देने लगा तथा दो तीन थप्पड़ मेरे पति को मारे फिर बाल्मिक घर से भाग गया और भागते वक्त स्वयं गिर गया था जिससे उसके सिर में ईंट लग गई थी इस घटना की शिकायत मैंने थाना पवई घटना दिनांक के ही दिन मैंने की लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई। मीना लोधी ने कलेक्टर पन्ना संजय कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीणा को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।