प्रदेश
जनसंपर्क विभाग के बेहतरीन कव्हरेज एवं पत्रकारों के सहयोग से मतदान 2.01 प्रतिशत बड़ा
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १८ नवम्बर ;अभी तक; विधानसभा निर्वाचन 23 के लिए लगातार कुछ समय से स्वीप की गतिविधियां आयोजित की गई। यह गतिविधियां न सिर्फ शहरों में बल्कि गांव – गांव एवं गली – गली में आयोजित की गई। सोशल मीडिया के माध्यम से facebook, twitter व facebook पेज के माध्यम से मतदाता जागरुकता गतिविधियों का प्रचार-प्रसार किया गया। इसका प्रभाव शहरों तक न होकर बल्कि गांव – गांव तक प्रभाव पड़ा। जिसका परिणाम मतदान दिवस के दिन देखने को मिला। इन गतिविधि के माध्यम से प्रत्येक घर में मतदान को लेकर जागरूकता उत्पन्न हुई।
इस मतदाता जागरूकता में युवाओं ने अधिकांश बढ़-चढ़कर भाग लिया, वहीं दूसरी तरफ ऐसे मतदाता जो मतदान करने में रुचि नहीं लेते थे। ऐसे मतदाताओं ने इस चुनाव में मतदान करने के लिए विशेष रूचि दिखाई साथ ही उन्होंने अपने पड़ोसियों, परिवार व रिश्तेदारों को भी मतदान के लिए प्रेरित किया। इन गतिविधियों के अंतर्गत जिले के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में पिंक रेलिया, साइकिल रैली व दिव्यांग जागरूकता कार्यक्रम आदि तरह – तरह के कार्यक्रम किए गए। जिसका जनसंपर्क विभाग द्वारा बेहतरीन कव्हरेज किया गया। इसी का परिणाम है कि निर्वाचन 2023 का प्रतिशत 83.28% रहा। जबकी विधानसभा निर्वाचन 2018 का प्रतिशत 81.27 रहा था। इस तरह 2018 की तुलना में 2020 का मतदान प्रतिशत 2.01% ज्यादा रहा।