प्रदेश
जयनगर-उज्जैन, गांधीधाम-हावड़ा-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २९ अप्रैल ;अभी तक; ग्रीष्मकालीन छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य से जयनगर-उज्जैन, गांधीधाम-हावड़ा-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 09194 जयनगर-उज्जैन अनारक्षित स्पेशल:- गाड़ी संख्या 09194 जयनगर उज्जैन स्पेशल 02 मई, 2024 गुरुवार को 21.30 बजे चलकर 04 मई, 2024 शनिवार को 06.30 बजे उज्जैन पहुँचेगी। इस ट्रेन का बधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, बीना एवं संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन अनारक्षित रुप में चलेगी।
गाड़ी संख्या 09449/09450 गांधीधाम हावड़ा गांधीधाम स्पेशल:- गाड़ी संख्या 099449 गांधीधाम हावड़ा स्पेशल 30 अप्रैल, 2024 मंगलवार को 23.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(12.00/12.10, बुधवार) एवं नागदा(13.55/14.00) होते हुए शुक्रवार को 04.00 बजे हावड़ा पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09450 हावड़ा गांधीधाम स्पेशल 03 मई, 2024 शुक्रवार को हावड़ा से 20.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा(09.20/09.25, रविवार) एवं रतलाम(10.00/10.10) होते हुए 5 मई, 2024 रविवार को 23.00 बजे गांधीधाम पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सामाख्याली, ध्रांगध्रा, अहमदाबाद, आनंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, गया, कोडरमा, धनबाद एवं आसनसोल स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।