प्रदेश

जरगवां उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का हो रहा घटिया निर्माण, स्थानीय लोगो नें तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

दीपक शर्मा

पन्ना १३ नवंबर ;अभी तक ;  रैपुरा तहसील अन्तर्गत ग्राम जरगवां में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें घटिया तथा अमानक मटेरियल का प्रयोग किया जा रहा है। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों नें विरोध किया है तथा भवन निर्माण को लेकर की जा रही अनिमित्ताओं के संबंध में तहसीलदार रैपुरा को ज्ञापन सौपा है।

ग्रामीणों का कहना है कि बड़ी मुश्किल सें ग्रामीण क्षेत्र में उप स्वास्थ केन्द्र का भवन बन रहा है, उसमें भी ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री लगाई जा रहीं है। जिससे उक्त भवन जल्द ही बन कर धराशाई हो जायेगा। इस लिए हम लोग उक्त कार्य निर्माण का विरोध कर रहें है। क्योकि शुरूआती समय से ही घटिया एवं अमानक मटेरियल प्रयोग किया जा रहा है। मानक के अनुसार संबंधित भवन में कार्य नहीं किया जा रहा है। भवन का वेस ही कमजोर तैयार किया जा रहा है। इस लिए उक्त भवन उच्च गुणवत्ता एवं अच्छे मटेरियल से बनाया जायें जिससे उक्त भवन अधिक वर्षो तक चल सकें। स्थानीय लोगो ने जिला कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सें संबंधित भवन निर्माण कार्य की जांच कराये जाने तथा दोषीयों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button