जल संरक्षण में अहम भुमिका निभाएं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति-तृप्ती वैरागी

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर , सीतामऊ  १४ मार्च ;अभी  तक;  मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद विकासखण्ड सीतामऊ की समिक्षा बैठक जिला समन्वयक तृप्ती वैरागी कि विशेष उपस्थिती एवं विकासखण्ड समन्वयक नारायणसिंह निनामा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद की जिला समन्वयक तृप्ती वैरागी द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान एवं जल संरक्षण को लैकर गांव-गांव में अभियान चलाने का आव्हान ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों से किया गया। साथ ही नवांकुर संस्थाओं को एक सप्ताह में सक्रिय ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों से सत्यापन पत्रक जमा करने के निर्देश दिये गये। समरसता अभियान के कार्यक्रम भी आयोजीत करने के निर्देश दिये गये।

जिला समन्वयक श्री वैरागी ने कहा की मुख्यमंत्री सामुदायीक नेतृत्व क्षमता विकास पाठृयक्रम के सभी सामाजिक कार्यक्रर्ता प्रयोगशाला के गांव में गतिविधियां आयोजित कर अवगत कराए। परामर्शदाता समय-समय पर बच्चों का मार्गदर्शन कर शत-प्रतिशत असाईमेंट जमा कराएं।

इस अवसर पर विकासखण्ड समन्वयक नारायणसिंह निनामा ने कहा की ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां एवं नवाकुर संस्थाएं जो भी कार्य करें उसे मोबाईल एप्प पर जरूर अपलोड करे। कार्यक्रम का शुभारम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण के साथ प्रारभ हुआ। संचालन परामर्शदाता हरिओम गंधर्व ने किया।

बैठक में परामर्शदाता हेमन्त गोड,हरिओम गंधर्व,राजबहादुरसिह,किशोर प्रजापति,उदय धाकड,मंगला बैरागी,चरणसिंह चौहान ,नवांकुर संस्था से दिलीप भटनागर,रजनीश शर्मा,ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति से निर्भयसिंह सगोर,गणेश वर्मा ,जगदीश मेहर,राधेश्याम बैरागी,रमेशचद्र गेहलोत,राजेश पालीवाल,लक्ष्मण मालवीय,मांगीलाल बामनिया,भगतराम राठोर,विनोद मेहर,सीमा पाण्डे,पुष्पा बैरागी,मांगीलाल लिलोरिया,गजेन्द्र पाटीदार,केलाश गुर्जर,बालाशंकर धाकड,जगदीश धाकड,ऐरा,बद्रीलाल धाकड सहित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य,नवांकुर संस्था के कार्यक्रर्ता एवं मुख्यमंत्री सामुदायीक नेतृत्व क्षमता विकास पाठृयक्रम के छात्र-छात्राएं,परामर्शदाता उपस्थिीत थे।