प्रदेश
जाबाली कप क्रिकेट प्रति.में बांछड़ा कंजर समाज की 24 टीमों ने भाग लिया
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २८ अक्टूबर ;अभी तक ; प्रवासी समुदाय मालवा प्रांत के तत्वाधान में नूतन क्रिकेट स्टेडियम में जाबाली कप क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न हुई । 20 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक इस प्रतियोगिता में बांछड़ा और कंजर समाज के युवाओं की 24 टीमों ने भाग लिया। फायनल मेच परवलिया की टीम ने जीता। जबकि उपविजेता पिपलिया जोधा की टीम रही।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री और जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया सम्मिलित हुई।अध्यक्षता मालवांचल के वरिष्ठ समाजसेवी आचार्य पेटलावद से आए श्री अनोखीलाल मेहता ने की। इस आयोजन में विशिष्ट और विशेष अतिथि के रूप में सांसद सुधीर गुप्ता, पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, रतलाम रेंज के डीआईजी मनोज कुमार सिंह, महाविद्यालय जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष नरेश चंदवानी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश काला, भाजपा जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया, प्रांत संयोजक घुमंतू कार्य मालवा प्रांत कैलाश पटेल सहसंयोजक चेनराम जैन, विभाग प्रचारक दशरथ सिंह झाला, जिला कार्यवाह रामेश्वर धाकड़, नगर संघचालक विकास आचार्य आदि मंचासीन थे। जिला कलेक्टर अदिति गर्ग और जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद भी समापन समारोह में सम्मिलित हुए।
अतिथियो के हाथों विजेता टीम परवलिया को 31000 रुपए नगद और ट्रॉफी प्रदान की गई इस पुरस्कार की प्रयोजना बंसीलाल धनगड़ ने की, उप विजेता पिपलिया जोधा की टीम को 11000 रूपये नगद और ट्रॉफी प्रदान की गई इस पुरस्कार की प्रयोजना स्व. खेमचंद चंदवानी ट्रस्ट के द्वारा की गई।
मैन ऑफ़ द मैच और मैन ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार परवलिया की टीम के खिलाड़ी आकाश को दिया गया जबकि बेस्ट बैट्समैन पिपलिया जोधा टीम के खिलाड़ी बापू बेस्ट बॉलर भी पिपलिया जोधा टीम के अर्जुन भाटी और बेस्ट फील्डर का पुरस्कार परवलिया के टीम के खिलाड़ी मनोज को दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने इस टूर्नामेंट के आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि समाज में सकारात्मक गतिविधियों के माध्यम से परिवर्तन लाने का यह प्रयोजन वास्तव में अभिनंदनीय है,रवि प्रताप सिंह बुंदेला और उनकी पूरी सहयोगी टीम बधाई की पात्र है जो यह बहुत ही नेक काम कर रहे हैं। वंचित समाज को समाज के मुख्य धारा से जोड़ रहे हैं। सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि विगत 5 वर्षों से क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से उन समाजों के युवाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है जिनका समाज तथा कथित अवधारणाओं के चलते बदनामी की गर्त में था किंतु अब बड़े ही गर्व और स्वाभिमान से यह समाज मुख्य धारा से जुड़े हैं। प्रतियोगिता के सूत्रधार रवि प्रताप सिंह बुंदेला ने कहा कि मंदसौर जिले और मालवा प्रांत में बांछड़ा,कंजर, कालबेलिया सिकलीकर ऐसे अनेक समाज हैं जो किन्हीं कुप्रथाओं के चलते अभिशप्त थे।किंतु विगत 5 वर्षों से प्रवासी समुदाय मालवा प्रांत के द्वारा इन समाजों को इनकी आराध्य देवी मां जोगणिया के नाम से स्थापित जाबाली कप क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है और मुझे इस बात की खुशी है कि यह सभी समाज तेजी से अपनी पुरानी पहचान को छोड़कर स्वाभिमान और पुरुषार्थ के नए जीवन में प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनेक युवाओं को पुलिस भर्ती में शामिल किया गया है।
पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से समाज में जिस परिवर्तन की आवश्यकता है वह परिवर्तन परिणाम के रूप में सामने दिख रहा है यह बहुत सुखद है।रतलाम रेंज के डीआईजी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि प्रवासी समुदाय मालवा प्रांत द्वारा जो कार्य किया जा रहा है वह वास्तव में समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाएगा। इन समाजों के युवाओं को पुलिस विभाग में वरीयता के साथ स्थान दिया जाएगा। आरंभ में अतिथियों ने मां जोगणियामाता जी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण किया।
अतिथियों का स्वागत सर्वश्री विनोद मेहता,यशोधर्मन गुप्ता एडवोकेट, देवीलाल सुनार्थी, राधेश्याम लोहार, रूप देव सिंह सिसोदिया, राधेश्याम बैरागी, गुमान कच्छावा, विजय सुराणा, बंसीलाल धनगढ़, नवीन खोखर, बंटी दायमा, वासुदेव धनगर, डॉ.राजमल राठौर, मुकेश दायमा, ब्रजेश मारोठिया, विक्की चौहान, राजू गौड़ ने किया।
इस प्रतियोगिता में लगभग 25 कार्यकर्ताओं की टीम ने रात दिन परिश्रमपूर्वक इसे सफल बनाया। इन सभी कार्यकर्ताओं का परिचय श्री विनोद मेहता ने दिया। इन्हें सम्मान पाती भी भेंट की गई। इनमें प्रवासी समुदाय प्रांत टोली सदस्य हर्ष तिवारी,मनोज यादव आगर,संजय यादव विजय शर्मा मनासा,कमल आदि प्रमुख थे। समापन समारोह का संचालन वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश जोशी ने किया आभार रूप देव सिंह सिसोदिया ने माना। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य जन और खेल प्रेमी उपस्थित थे। ये जानकारी जबाली कप के संयोजक विनोद मेहता ने दी है।
अतिथियो के हाथों विजेता टीम परवलिया को 31000 रुपए नगद और ट्रॉफी प्रदान की गई इस पुरस्कार की प्रयोजना बंसीलाल धनगड़ ने की, उप विजेता पिपलिया जोधा की टीम को 11000 रूपये नगद और ट्रॉफी प्रदान की गई इस पुरस्कार की प्रयोजना स्व. खेमचंद चंदवानी ट्रस्ट के द्वारा की गई।
मैन ऑफ़ द मैच और मैन ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार परवलिया की टीम के खिलाड़ी आकाश को दिया गया जबकि बेस्ट बैट्समैन पिपलिया जोधा टीम के खिलाड़ी बापू बेस्ट बॉलर भी पिपलिया जोधा टीम के अर्जुन भाटी और बेस्ट फील्डर का पुरस्कार परवलिया के टीम के खिलाड़ी मनोज को दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने इस टूर्नामेंट के आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि समाज में सकारात्मक गतिविधियों के माध्यम से परिवर्तन लाने का यह प्रयोजन वास्तव में अभिनंदनीय है,रवि प्रताप सिंह बुंदेला और उनकी पूरी सहयोगी टीम बधाई की पात्र है जो यह बहुत ही नेक काम कर रहे हैं। वंचित समाज को समाज के मुख्य धारा से जोड़ रहे हैं। सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि विगत 5 वर्षों से क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से उन समाजों के युवाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है जिनका समाज तथा कथित अवधारणाओं के चलते बदनामी की गर्त में था किंतु अब बड़े ही गर्व और स्वाभिमान से यह समाज मुख्य धारा से जुड़े हैं। प्रतियोगिता के सूत्रधार रवि प्रताप सिंह बुंदेला ने कहा कि मंदसौर जिले और मालवा प्रांत में बांछड़ा,कंजर, कालबेलिया सिकलीकर ऐसे अनेक समाज हैं जो किन्हीं कुप्रथाओं के चलते अभिशप्त थे।किंतु विगत 5 वर्षों से प्रवासी समुदाय मालवा प्रांत के द्वारा इन समाजों को इनकी आराध्य देवी मां जोगणिया के नाम से स्थापित जाबाली कप क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है और मुझे इस बात की खुशी है कि यह सभी समाज तेजी से अपनी पुरानी पहचान को छोड़कर स्वाभिमान और पुरुषार्थ के नए जीवन में प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनेक युवाओं को पुलिस भर्ती में शामिल किया गया है।
पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से समाज में जिस परिवर्तन की आवश्यकता है वह परिवर्तन परिणाम के रूप में सामने दिख रहा है यह बहुत सुखद है।रतलाम रेंज के डीआईजी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि प्रवासी समुदाय मालवा प्रांत द्वारा जो कार्य किया जा रहा है वह वास्तव में समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाएगा। इन समाजों के युवाओं को पुलिस विभाग में वरीयता के साथ स्थान दिया जाएगा। आरंभ में अतिथियों ने मां जोगणियामाता जी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण किया।
अतिथियों का स्वागत सर्वश्री विनोद मेहता,यशोधर्मन गुप्ता एडवोकेट, देवीलाल सुनार्थी, राधेश्याम लोहार, रूप देव सिंह सिसोदिया, राधेश्याम बैरागी, गुमान कच्छावा, विजय सुराणा, बंसीलाल धनगढ़, नवीन खोखर, बंटी दायमा, वासुदेव धनगर, डॉ.राजमल राठौर, मुकेश दायमा, ब्रजेश मारोठिया, विक्की चौहान, राजू गौड़ ने किया।
इस प्रतियोगिता में लगभग 25 कार्यकर्ताओं की टीम ने रात दिन परिश्रमपूर्वक इसे सफल बनाया। इन सभी कार्यकर्ताओं का परिचय श्री विनोद मेहता ने दिया। इन्हें सम्मान पाती भी भेंट की गई। इनमें प्रवासी समुदाय प्रांत टोली सदस्य हर्ष तिवारी,मनोज यादव आगर,संजय यादव विजय शर्मा मनासा,कमल आदि प्रमुख थे। समापन समारोह का संचालन वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश जोशी ने किया आभार रूप देव सिंह सिसोदिया ने माना। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य जन और खेल प्रेमी उपस्थित थे। ये जानकारी जबाली कप के संयोजक विनोद मेहता ने दी है।