प्रदेश

जिला चिकित्सालय मंदसौर में हो सरकारी शव वाहन की व्यवस्था – विधायक विपिन जैन

 महावीर अग्रवाल
मंदसौर  ५ नवंबर ;अभी तक ;   विधायक विपिन जैन ने जिला कलेक्टर मंदसौर अदिति गर्ग से मुलाकात कर मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों के संबंध में चर्चा कर अवगत कराया जैन ने जिला चिकित्सालय में शासकीय शव वाहन की व्यवस्था की मांग की ज्ञात हो की मंदसौर जिला चिकित्सालय मे इलाज हेतु जिले भर के मरीज को रेफर किया जाता है परंतु जिला चिकित्सालय में मृत्यु हो जाने पर शासकीय शव वाहन नहीं होने से मध्यमवर्गीय परिवारों को काफी आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है और निजी शव वाहनों द्वारा अधिक मात्रा में पैसा वसूला जाता है जिला चिकित्सालय में शासकीय शव वाहन अति आवश्यक है ।
कालाखेत को किया जाए अतिक्रमण से मुक्त
                                               मंदसौर स्थित कालाखेत शॉपिंग कंपलेक्स पर साठिया समुदाय द्वारा किए गए अतिक्रमण को मुक्त करने के संबंध में भी जैन द्वारा विस्तृत चर्चा की गई है कालाखेत क्षेत्र व्यावसायिक क्षेत्र है और वर्षों से साठीया समुदाय के लोगों द्वारा वहां पर कब्जा कर रखा है उन्हें शासन द्वारा सरकारी पट्टे प्रदान कर, प्रधानमंत्री आवास प्रदान कर यहां से अन्यत्र स्थापित कर शॉपिंग कांपलेक्स को अतिक्रमण से मुक्त करने की मांग की है । इस पर जिला कलेक्टर द्वारा कहा गया कि गंभीर विषय है इस पर शीघ्र ही गंभीरता से विचार कर कार्यवाही की जाएगी ।
भगवान पशुपतिनाथ महादेव की प्रतिमा पर बढ़ रही दरार और क्षरण को लेकर विस्तृत चर्चा की
                                      श्री जैन ने कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग को अवगत कराया की भगवान पशुपतिनाथ की अष्टमुखी प्रतिमा पर दरार बढ़ रही है और उसका क्षरण हो रहा है यह चिंता का विषय है पूर्व में भी मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा प्रतिमा पर पड़ रही दरार और क्षरण को रोकने हेतु केमिकल लेप लगाकर सुरक्षित किया गया था परंतु पुनः प्रतिमा पर दरार बढ़ना चिंता का विषय है इस हेतु विशेषज्ञों व मूर्तिकला के जानकारो और पुरातत्वविद की संयुक्त टीम गठित कर प्रतिमा पर पड़ रही दरार को रोकने हेतु अतिशीघ्र कार्रवाई करने के संबंध में मांग की है ।
 जिला कलेक्टर द्वारा आश्वस्त किया गया है कि शीघ्र ही संबंध में कार्य किया जाएगा
*मंदिर परिसर में हो कंपोस्ट पिट यूनिट की स्थापना*
                                          वही जैन द्वारा मंदिर परिसर में कंपोस्ट पिट यूनिट की स्थापना की भी मांग की गई है जैन द्वारा कहा गया है कि मंदिर में भगवान पशुपतिनाथ की प्रतिमा पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धा स्वरूप श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पमाला, बिलपत्र और पत्तियां चढ़ाई जाती हैं जिन्हे बाद में कचरा गाड़ी में भर कर अंयन्त्र फेंक दिया जाता है जो सही नहीं है इससे श्रद्धालुओं की भावनाएं भी आहत होती है जैन द्वारा मंदिर परिसर में ही एक छोटी कंपोस्ट पिट यूनिट की स्थापना की मांग की गई है जहां पर पुष्प मालाओं और पत्तियों को संग्रहित कर खाद में परिवर्तित किया जा सकता है और उसका उपयोग मंदिर परिसर में ही स्थित बगीचों में किया जा सकता है इस पर भी जिला कलेक्टर द्वारा सहमति व्यक्ति की गई है ।

Related Articles

Back to top button