जिले भर मे बढनें लगा जल संकट, गढ्ढो का पानी पीने के लिए मजबूर है ग्रामीण, नेताओ के विकास के वादे हुए खोखले साबित

दीपक शर्मा

पन्ना ११ अप्रैल ;अभी तक; पन्ना जिले मे गर्मी बढते ही सैकडो ग्राम के लोग पीने के पानी के लिए परेशान है। लोग गड्डा खोदकर पानी निकाल रहे है। अनेक ग्रामो के लोग कई किलोमीटर दूर से पानी लाने के लिए मजबूर हो रहें है। जबकी दूसरी ओर केन्द्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा करोडो रूपये की लागत से नल जल योजनाए प्रारंभ करने की बाते कही जा रही है, साथ ही पीएचई विभाग के माध्यम से घर घर टोंटी से पानी उपलब्ध कराने के दावे किये जा रहें है तथा विकास का डिढौरा पीटा जा रहा है। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। आज भी लोग आवश्यक बुनियादी सुविधाओ से वंचित है। पानी, शिक्षा, स्वास्थ, सडक, बिजली, जैसी महत्वपूर्ण सुविधाए भी लोगो को नही मिल पा रही है।

उदाहरण के तौर पर पवई जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम मुडवारी मे लोग गड्डो को खोदकर पीने के लिए पानी का प्रयास कर रहे है। यह तो एक मात्र उदाहरण है, इस प्रकार की परेशानी से जिले मे सैकडो ग्रामो के लोग जूझ रहे है। जहां एक ओर 66 हजार करोड की योजना केन बेतवा लिंक परियोजना तथा पीएचई एवं जल निगम के माध्यम से हर घर नल योजना भी कोरी घोषणा साबित हो रही है। पीएचई विभाग तथा जल निगम मे अनेक ग्रामो मे पानी की टंकिया बनाई गई लेकिन उक्त टंकियो मे पानी नही है, लोग कई किलो मीटर दूर से पीने के लिए पानी की व्यवस्था करते है। विभागो के अधिकारी सिर्फ योजनाओ के नाम पर कमीशन खाते है, इसके लिए क्षेत्र के जिम्मेवार जन प्रतिनिधी सांसद, विधायक भी दोषी है। क्योकि उनके द्वारा जमीनी हकीकत से अवगत न हो कर अधिकारी कर्मचारीयो द्वारा दिये गये आकडो के आधार पर ही बात की जाती है।