प्रदेश
जैन सोश्यल ग्रुप (मेन) मंदसौर के तत्वावधान में “शिक्षा सेवा प्रकल्प कर्तव्य के तहत रिछाबच्चा स्कूल में फर्नीचर वितरित किया
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १८ मार्च ;अभी तक; जैन सोश्यल ग्रुप (मेन) मंदसौर के तत्वावधान में “शिक्षा सेवा प्रकल्प“ “कर्तव्य“ वर्ष 2023-24 के तहत विनस अलायज प्रा.लि. (पेन टी.एम.टी.) के सौजन्य से शासकीय प्राथमिक विद्यालय रिछाबच्चा के सभी विद्यार्थियों के बैठने हेतु फर्नीचर प्रदान किया। इस अवसर पर समाजसेवी दानदाता सकल जैन समाज अध्यक्ष प्रदीप कीमती, सकल जैन समाज पूर्व अध्यक्ष प्रो. राजकुमार बाकलीवाल, रोटरी एवं जैन सोशल ग्रुप पूर्व अध्यक्ष कनक पंचोली, सकल जैन समाज कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र मेहता, समाजसेवी श्री सुनील दुग्गड, झोन कोऑर्डिनेटर कपिल भंडारी, ग्रुप अध्यक्ष संजय जैन (श्वेता) मंचासीन रहे।
जैन सोश्यल ग्रुप मेंन मंदसौर के अध्यक्ष श्री संजय जैन श्वेता ने स्वागत उद्बोधन में ग्रुप द्वारा समाजसेवा के लिये सतत किये किये जा रहे कार्यों को बताया। शिक्षा, स्वास्थ्य, जीव दया, गो सेवा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में एक कार्य योजना के तहत सेवा भाव से भगवान महावीर के संदेश और राम राज्य की कल्पना का देश बनाने में महायज्ञ में हमारी छोटी सी आहूति है। ग्रुप द्वारा अभी तक 5 स्कूल व 1 स्वास्थ्य केन्द्र में फर्नीचर उपलब्ध कराया जा चुका है जो आगे भी जारी रहेगा।
इस समारोह में दानदाता सकल जैन समाज मंदसौर के अध्यक्ष श्री प्रदीप कीमती ने कहा कि जहां सच्चे मन से श्रेष्ठ प्रेरणाएं मिलती है वहां की भावी पीढ़ीयां जीवन की ऊँचाईयों को प्राप्त करती है। ऐसे प्रोत्साहन उनके भविष्य के लिये मील का पत्थर साबित होता है। यह फर्नीचर मात्र बैठक व्यवस्था ही नहीं अपितु हर प्रतिभा में छिपी क्षमताओं को संवारने का साधन है। आपने कहा कि जैन सोश्यल ग्रुप मेन के सराहनीय सेवा कार्यों को देखते हुए कीमती परिवार स्कूलों में फर्नीचर उपलब्ध कराने हेतु आगे आया है।
सकल जैन समाज कार्यकारी अध्यक्ष श्री नरेन्द्र मेहता ने कहा कि हमारा ध्येय अभावों में छीपी प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देकर सफलता के मार्ग पर अग्रसर करना है। सकल जैन समाज पूर्व अध्यक्ष प्रो. राजकुमार बाकलीवाल ने बताया कि समाज में समानता का मूल मंत्र प्राथमिक शिक्षा की मजबूत नींव है। जो संस्कारवान भावी पीढ़ी का निर्माण करती है। आपने कहा कि जैन सोश्यल ग्रुप मेन मंदसौर के अध्यक्ष संजय जैन श्वेता व पुरी टीम ने इस वर्ष सक्रियता से सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवा कार्य किये है। जिसका अनुसरण अन्य संस्थाओं को भी करना चाहिये।
श्री विजय सुराना ने निस्वार्थ भाव से सुपात्र को दान का महत्व बताया। जैन सोशल ग्रुप द्वारा विभिन्न शालाओं में फर्नीचर एवं शैक्षिक सामग्री को प्रदाय करना ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षा एवं सामाजिक समानता को मजबूत करता है।
श्री कनक पंचोली ने कहा कि भारत की आत्मा गांवों मे बसती है। इसलिये शिक्षा के साथ व्यक्तित्व विकास के विभिन्न आयामों को प्रोत्साहन, विकसित भारत के मार्ग को प्रशस्त करेगा। आज का जेएसजी एवं पेनटीएमटी परिवार फर्नीचर अनुदान का यह समारोह इसी दिशा में एक सफलतम कदम है।
कपिल भण्डारी ने कहा कि बच्चों को ऐसी शिक्षा दी जानी चाहिये कि वे बड़े होकर अपने से अपनों के बीच होने वाले महाभारत को रोकने के लिये अंतिम पल तक शांति और सद्भावना रखना है। जीवन में सदैव सत्य के मार्ग पर चले। सम्पूर्ण शक्ति सच्चाई को स्थापित करने में लगा देना चाहिये।
इस अवसर पर जैन सोश्यल ग्रुप मेन के पूर्व अध्यक्ष सतीश लोढ़ा, विशाल गोदावत, सचिव नरेंद्र चौधरी, कोषाध्यक्ष कुशल नाहर, बीओडी सदस्य अशोक कर्णावट, संजय डोसी, अरुण जैन, गौरव मेहता, राजेश सिंघवी, कमल कच्छारा, प्रदीप जैन, सुनील दुग्गड़, बाबूलाल जैन, गौरव मेहता विशेष रूप से उपस्थित रहे।
प्रारंभ में अतिथियों द्वारा सरस्वती की प्रतिमा-माल्यार्पण-दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्वागत सम्मान, सरपंच, उपसरपंच एवं शाल शिक्षकों में अतिथि बेच लगाकर सम्मान किया। पुष्पहारों से स्वागत किया गया। दानदाता श्री प्रदीप कीमती, प्रो. राजकुमार बाकलीवाल, ग्रुप अध्यक्ष संजय जैन(श्वेता) को प्रधानाध्यापक नंदकिशोर पाटीदार, शिक्षक नागेश्वर चंदेल, सुश्री साधना सोनी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। कार्यक्रम का संचालन नंदकिशोर पाटीदार ने किया एवं आभार नागेश्वर चंदेल ने माना
श्री विजय सुराना ने निस्वार्थ भाव से सुपात्र को दान का महत्व बताया। जैन सोशल ग्रुप द्वारा विभिन्न शालाओं में फर्नीचर एवं शैक्षिक सामग्री को प्रदाय करना ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षा एवं सामाजिक समानता को मजबूत करता है।
श्री कनक पंचोली ने कहा कि भारत की आत्मा गांवों मे बसती है। इसलिये शिक्षा के साथ व्यक्तित्व विकास के विभिन्न आयामों को प्रोत्साहन, विकसित भारत के मार्ग को प्रशस्त करेगा। आज का जेएसजी एवं पेनटीएमटी परिवार फर्नीचर अनुदान का यह समारोह इसी दिशा में एक सफलतम कदम है।
कपिल भण्डारी ने कहा कि बच्चों को ऐसी शिक्षा दी जानी चाहिये कि वे बड़े होकर अपने से अपनों के बीच होने वाले महाभारत को रोकने के लिये अंतिम पल तक शांति और सद्भावना रखना है। जीवन में सदैव सत्य के मार्ग पर चले। सम्पूर्ण शक्ति सच्चाई को स्थापित करने में लगा देना चाहिये।
इस अवसर पर जैन सोश्यल ग्रुप मेन के पूर्व अध्यक्ष सतीश लोढ़ा, विशाल गोदावत, सचिव नरेंद्र चौधरी, कोषाध्यक्ष कुशल नाहर, बीओडी सदस्य अशोक कर्णावट, संजय डोसी, अरुण जैन, गौरव मेहता, राजेश सिंघवी, कमल कच्छारा, प्रदीप जैन, सुनील दुग्गड़, बाबूलाल जैन, गौरव मेहता विशेष रूप से उपस्थित रहे।
प्रारंभ में अतिथियों द्वारा सरस्वती की प्रतिमा-माल्यार्पण-दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्वागत सम्मान, सरपंच, उपसरपंच एवं शाल शिक्षकों में अतिथि बेच लगाकर सम्मान किया। पुष्पहारों से स्वागत किया गया। दानदाता श्री प्रदीप कीमती, प्रो. राजकुमार बाकलीवाल, ग्रुप अध्यक्ष संजय जैन(श्वेता) को प्रधानाध्यापक नंदकिशोर पाटीदार, शिक्षक नागेश्वर चंदेल, सुश्री साधना सोनी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। कार्यक्रम का संचालन नंदकिशोर पाटीदार ने किया एवं आभार नागेश्वर चंदेल ने माना