प्रदेश
णमोकार महामंत्र साधना केंद्र पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु कर रहे है विधान पूजन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३ जुलाई ;अभी तक; णमोकार महामंत्र साधना केंद्र बही पार्श्वनाथ चौपाटी अतिशय तीर्थ क्षेत्र पर अष्टानिका महामहोत्सव के पावन पर्व पर 26 जून से 8 दिवसीय श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन ब्रह्मचारी संजय भैयाजी मुरैना वाले एवं क्षेत्र पर विराजित ब्रह्मचारिणी रीता दीदी, अपर्णा दीदी, बंसता दीदी, कल्पना दीदी, राजुल दीदी के सानिध्य में बड़ी ही भक्ति भाव पूर्वक विधान आयोजन किया जा रहा है।
विधान के मुख्य पुण्यार्जक परिवार डा. विरेन्द्र कुमार, डॉ मनसुखलाल, नरेन्द्र कुमार, विवेक विदेह गांधी परिवार मंदसोर द्वारा इस महामंडल विधान का आयोजन किया जा रहा है।
साधना केंद्र ट्रस्ट की प्रवक्ता डॉ चंदा भरत कोठारी ने बताया कि अष्टानिका महापर्व में क्षेत्र पर रहकर 8 उपवास की तपस्या, करने वाले श्रीमती दक्षा राजेंद्र कियावत मन्दसौर, श्रीमती कमला जैन कोटा एवम शशि जैन इन्दौर सभी तपस्वियों की तपस्या की अनुमोदनार्थ जिनालय में सामूहिक चौबीसी का आयोजन भी किया गया।
ट्रस्ट अध्यक्ष शांतिलाल बड़जात्या ने कि प्रतिदिन कार्यक्रम में प्रातः 6.30 बजे से अभिषेक शांतिधारा नित्य नियम पूजन , मंडल विधान पूजन, प्रवचन, दिन में 3 बजे तत्व चर्चा, शाम 7 बजे से सामायिक, प्रतिक्रमण, आरती भक्ति,प्रवचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदी का आयोजन भक्ति भाव पुर्वक किया जा रहा है।
इस अवसर पर विधान कर्ता पुण्यार्जक परिवार के मन्दसौर, नीमच, मनासा प्रतापगढ़,कोटा रतलाम, नीमच, इन्दौर, रामगंजमंडी, झालावाड़, दाहोद,बड़ौदा, मुम्बई आदी नगरों से आए परिवारजन एवं श्रावकगण प्रभु की भक्ति आराधना कर रहे हैं। आज 1024 अर्घ्य भगवान को समर्पित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया 4 जुलाई मंगलवार को समापन अवसर पर प्रातः 7 बजे से शांतिधारा व जिनेंद्र देव की रथ यात्रा तथा स्वामी वात्सल्य के आयोजन होंगे।
साधना केंद्र ट्रस्ट की प्रवक्ता डॉ चंदा भरत कोठारी ने बताया कि अष्टानिका महापर्व में क्षेत्र पर रहकर 8 उपवास की तपस्या, करने वाले श्रीमती दक्षा राजेंद्र कियावत मन्दसौर, श्रीमती कमला जैन कोटा एवम शशि जैन इन्दौर सभी तपस्वियों की तपस्या की अनुमोदनार्थ जिनालय में सामूहिक चौबीसी का आयोजन भी किया गया।
ट्रस्ट अध्यक्ष शांतिलाल बड़जात्या ने कि प्रतिदिन कार्यक्रम में प्रातः 6.30 बजे से अभिषेक शांतिधारा नित्य नियम पूजन , मंडल विधान पूजन, प्रवचन, दिन में 3 बजे तत्व चर्चा, शाम 7 बजे से सामायिक, प्रतिक्रमण, आरती भक्ति,प्रवचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदी का आयोजन भक्ति भाव पुर्वक किया जा रहा है।
इस अवसर पर विधान कर्ता पुण्यार्जक परिवार के मन्दसौर, नीमच, मनासा प्रतापगढ़,कोटा रतलाम, नीमच, इन्दौर, रामगंजमंडी, झालावाड़, दाहोद,बड़ौदा, मुम्बई आदी नगरों से आए परिवारजन एवं श्रावकगण प्रभु की भक्ति आराधना कर रहे हैं। आज 1024 अर्घ्य भगवान को समर्पित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया 4 जुलाई मंगलवार को समापन अवसर पर प्रातः 7 बजे से शांतिधारा व जिनेंद्र देव की रथ यात्रा तथा स्वामी वात्सल्य के आयोजन होंगे।