प्रदेश

देवेन्द्र नगर रेन्ज मे चल रहा भारी फर्जीवाडा, रेन्जर निष्क्रिय

दीपक शर्मा

पन्ना  ८ अप्रैल ;अभी तक; उत्तर वनमंडल अन्तर्गत देवेन्द्र नगर रेन्ज मे अनेक प्रकार की अनिमित्ताए तथा भ्रष्टाचार चल रहा हैं। जिसको लेकर वन परिक्षेत्र चर्चाओ का विषय बना हुआ है। जानकारी के अनुसार देवेन्द्रनगर रेन्ज अन्तर्गत बिलखुरा बीट के कक्ष क्रमांक पी 67 मे बीट गार्ड तथा डिप्टी रेन्जर की मिली भगत से जो प्लान्टेशन मुटवा से गोविन्दपुरा मोड पर बनाया गया था। उस प्लान्टेशन के सीमेंन्टे खंबे तथा लोहे की जालिया अज्ञात चोर निकालकर ले गयें है। जबकी वहां पर चौकीदार भी रहता है। उसके बावजूद वन पक्षित्राधिकारी द्वारा आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नही की गई है।

इसी प्रकार मुटवा बीट के कुडियन के पास पी 72 कक्ष मे बीट गार्ड इन्दल सिंह तथा डिप्टी रेन्जर की लापरवाही के चलते प्लान्टेशन के सीमेंट के खंबे टूट गये है तथा लोहे की जाली गायब हो गई है। इस प्रकार शासन एवं वन विभाग का लाखो का नुकसान हो रहा है। जबकी विभाग द्वारा बिल बाउचर बनाकर राशि निकाल ली जाती है, इसी प्रकार वन परिक्षेत्राधिकारी कार्यालय मे नवीन भवन का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमे पुराने भवन का मटेरियल जो लाखो रूपये का था, दरबाजे, चौखट, सीमेंट सीट आदि गायब है जबकी उक्त समान की बकायदा नीलामी की जानी चाहीए। लेकिन समान का पता ही नही है एवं जो नवीन भवन का निर्माण कार्य चल रहा है, वह भी घटिया मटेरियल एवं डस्ट के द्वारा कराया जा रहा है। स्थानीय लोगो ने संबंधित मामले की जांच कराये जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button