प्रदेश

धोखाधडी कर शासकीय जमीन का मुआवजा दिलाने वाले पटवारी अर्जुन सिंह निलंबित, सत्रह लाख का किया फर्जीवाडा

दीपक शर्मा

पन्ना २४ मई ;अभी तक; जिले मे अधिकारी कर्मचारीयो द्वारा लगातार फर्जीवाडा किया जा रहा है। शासकीय जमीनो को खुर्द बुर्द कर अन्य लोगो के नाम करने उन्हे मुआवजा दिलाने सहित अनेक प्रकार के हथकंन्डे अपनाकर शासन को चूना लगाया जा रहा है।

इसी प्रकार का मामला पवई तहसील अन्तर्गत खसरा नम्बर 5740 कुल रकवा 1.9140 हैक्टेयर सेवाखातेदार प्रभावित अंश 0.0850 भूअर्जन राशि 17 लाख 13 हजार 952 की राशि अखिलेश पिता राजेश खंगार निवासी पवई को गलत तरीका से पटवारी अर्जुन सिंह द्वारा मुआवजा के रूप मे दिलाई गई थी। जबकी संबंधित जमीन शासकीय है एवं उक्त जमीन कोटवार राजेश खंगार को शासन द्वारा जीवन यापन के लिए दी गई थी। उक्त जमीन अभी भी शासकीय है उसके बाबजूद पटवारी अर्जुन सिंह द्वारा संबंधित जमीन को अखिलेश खंगार की निजी बताते हुए राष्ट्रीय राज्यमार्ग 43 मे भू-अर्जन करते हुए 17 लाख 13 हजार 952 रूपये का मुआवजा दिलाकर धोखाधडी की गई। उक्त मामले मे जांच उपरांत एसडीएम भारती देवी मिश्रा ने पटवारी अर्जुन सिंह को निलंबित करते हुए मुख्यालय तहसील कार्यालय सिमरिया मे अटैच किया है।

Related Articles

Back to top button