नगरीय स्वच्छता पुरस्कार के तहत प्रोत्साहन स्वरूप मंदसौर नपा को प्रदेश में मिला प्रथम स्थान, 15 लाख रू की राशि मिली
महावीर अग्रवाल
मंदसौर 9 मई अभीतक । न पा अध्यक्ष श्रीमती रमा देवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रितेश चावला, स्वास्थ्य समिति सभापति श्रीमती दीपमाला रामेश्वर मकवाना, सीएमओ श्री सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान नपा परिषद के सतत प्रयासों के फलस्वरूप मंदसौर नपा परिषद
स्वच्छता के क्षेत्र में निरंतर पूरे प्रदेश में अव्वल बनी हुई है मंदसौर नपा परिषद को त्रैमासिक रैंकिंग में पूरे प्रदेश में अपनी श्रेणी में पहला स्थान मिला है नगरीय प्रशासन विभाग ने स्वच्छता त्रैमासिक रैंकिंग में प्रथम स्थान मिलने पर 15 लाख रुपए की राशि मंदसौर नपा परिषद को
प्रदान की है। म.प्र. राज्य के समस्त नगरीय निकायों में त्रैमासिक रैंकिंग मई से जुलाई 2022 एवं अक्टूबर से दिसंबर 2022 तक आयोजित की गई थी जिसमें कुल 4 घटकों में 1000 अंक निर्धारित किए गए थे जिसका उद्देश्य निकायों में आपसी स्वस्थ प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण निर्मित करते हुए अधिक से अधिक नागरिकों तक पहुंच को सुनिश्चित करना था.
मंदसौर नपा परिषद ने उक्त गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी की गई एवं उसके परिणाम स्वरुप मध्यप्रदेश में मंदसौर नगर पालिका को नगरीय स्वच्छता पुरस्कार योजना के तहत प्रोत्साहन स्वरूप यह राशि प्राप्त हुई है यह राशि नगरीय निकाय के स्वच्छता कार्यो के लिए प्रदान की गई इस राशि का उपयोग निकाय स्तर पर स्वच्छता जनअभियान, सूचना, शिक्षा संप्रेक्षण गतिविधियों के साथ सफाईमित्रों जिम्मेदार नागरिकों और जनभागीदारों के प्रोत्साहन हेतु किया जा सकेगा यह उल्लेखनीय है कि मंदसौर नपा को यह पुरस्कार 50 हजार से अधिक जनसंख्या वाले वर्ग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकाय के अंतर्गत मिला है