प्रदेश
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने सफाई दरोगाओं की बैठक ली
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २ अप्रैल ;अभी तक; शनिवार को नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने मंदसौर के नपा के सफाई दरोगाओं की बैठक ली। बैठक में भारत सरकार की संस्था हुडको के डायरेक्टर बंशीलाल गुर्जर ने भी पहुंचकर हुडको के द्वारा नालों की सफाई के लिये मंदसौर नपा को मिली 1 करोड़ रू. की राशि की दो सक्शेशन एण्ड जेटिंग मशीन की जानकारी दी। बैठक में स्वास्थ्य समिति सभापति श्रीमती दीपमाला मकवाना, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर, रामेश्वर मकवाना, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी हेमचंद शर्मा भी मंचासीन थे।
बैठक में नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि मंदसौर नगर में मच्छरों के कारण बीमारियां नहीं फैले इसके लिये जरूरी है कि मच्छरों के उन्मूलन के लिये नालियों की सफाई की जाये तथा जहां भी जरूरत है वहां दवाई का स्प्रे किया जाये। नपा सोमवार को एक सप्ताह के लिये विशेष अभियान चलाकर नगर के सभी वार्डों मंे दवाई का स्प्रे मशीन के माध्यम से करायेगी। सभी सफाई दरोगा इस कार्य के लिये तत्परता से काम करे तथा अपने अपने प्रभार के वार्ड में इस कार्य को करवाये। आगामी समय में स्वच्छता सर्वेक्षण भी होगा। नपा के सभी दरोगा इसके लिये भी तैयार रहे तथा अपने-अपने प्रभार के वार्ड में सफाई कार्य में कोई कोताही नहीं बरते। बैठक में दरोगाओं ने भी अपने अपने वार्डों की स्थिति से अवगत कराया।