प्रदेश
नागर ब्राह्मण समाज का दीपावली मिलन एवं अन्नकूट कार्यक्रम सम्पन्न
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ११ नवंबर ;अभी तक ; नागर ब्राह्मण समाज मंदसौर क्षेत्र का दीपावली मिलन समारोह, अन्नकूट महोत्सव, भगवान हाटकेश्वर के अभिषेक पूजा अर्चना, आरती एवं भगवान की प्रसादी के सहभोज के साथ हाटकेश्वर मंदिर मंदसौर पर सामाजिक बन्धुओं की सपरिवार उपस्थिति में सम्पन्न हुआं भगवान का अभिषेक आचार्य श्री सूर्यप्रकाश शर्मा द्वारा सम्पन्न करवाया गया। अभिषेक के लाभार्थी श्री चन्द्रशेखर नागर, श्रीमती मिनल नागर एवं तनय नागर बड़ी होली मंदसौर बने। भगवान का फूलों से भव्य श्रृंगार किया गया।
इस अवसर पर समाज/न्यास से जुड़ी जानकारी सचिव सतीश नागर द्वार रखी गई जिस पर उपस्थित सदस्यों द्वारा सुझाव के साथ प्रस्ताव को सर्वानुमति से कार्यवाही हेतु पारित किया गया। नागर समाज/न्यास के अध्यक्ष श्री रमेशचन्द्र नागर, पूर्व अध्यक्ष श्री बाबूलाल नागर की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री ओमप्रकाश नागर पूर्व स्टेनों, जगदीश नागर, धीरेन्द्र नागर, बालकृष्ण दवे, हरिश दवे, प्रवीण मेहता, संजय नागर, गोविन्द प्रसाद नागर, प्रभाशंकर मेहता, कमलकुमार मेहता, सुरेश नागर, आशीष व्यास, विकास दवे, प्रतीक दवे, यश दवे, भरत नागर, प्रवीण मेहता, सतीश नागर शामगढ़, योगेन्द्र नागर अलावदाखेड़ी, डॉ. राजेन्द्र नागर, सुनील मेहता, मोहित मेहता, विनोद नागर, विवेक नागर, संतोष नागर, निर्मल रावल, राधेश्याम नागर, दिनेश नागर, प्रवीण मेहता, पंकज नागर, जितेन्द्र नागर हिंगोरिया बड़ा, पं. मुकेश नागर, विष्णु नागर, सुनील नागर, महेश नागर, हरिओम नागर, अमन नागर, चन्दू नागर, गर्वित, अंकित मातृशक्ति से श्रीमती भगवतीदेवी नागर, श्रीमती मुक्ति मेहता, श्रीमती प्रतिभा नागर, श्रीमती कला बेन, श्रीमती कुसुम दवे, श्रीमती यशिता दवे, श्रीमती अर्चना दवे, श्रीमती निर्मला नागर, श्रीमती अलका नागर, श्रीमती वंदना दवे, श्रीमती राधा नागर, श्रीमती उषा नागर, श्रीमती रेखा नागर, श्रीमती आशा नागर, श्रीमती खुश्बु नागर, श्रीमती कविता नागर, श्रीमती प्रीति मेहता, श्रीमती रेखा नागर, श्रीमती विनिता मेहता, सेजल नागर, श्रीमती वीणा मेहता, श्रीमती अनिता नागर, श्रीमती दीपिका मेहता, श्रीमती सुमन नागर, कु. शेफाली एवं कु. सराली श्रीमती अमृता दवे, श्रीमती कृष्णा मेहता, श्रीमती विशाखा दवे, श्रीमती कुसुम नागर बांसवाड़ा, श्रीमती मंजूलता नागर, श्रीमती विमला नागर, श्रीमती कल्पना व्यास, श्रीमती सुशीला नागर, श्रीमती रमा नागर, श्रीमती जया नागर, कु. विधि, रूचिता नागर, प्रांजल, श्रीमती आशा नागर झीरकन आदि अनेक सदस्यों द्वारा सहभागिता की गई। सहभोज के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। अंत में आभार श्री धीरेन्द्र नागर एवं गोविन्द प्रसाद नागर ने माना। ये जानकारी सतीश नागर द्वारा दी गई।