प्रदेश

नेपानगर में 3 नवंबर की रात हुए सनसनीखेज डकैती कांड का खुलासा

मयंक शर्मा
खंडवा ११ नवंबर ;अभी तक ;   सोमवार को नेपानगर में 3 नवंबर की रात हुए सनसनीखेज डकैती कांड का खुलासा कर दिया गया हैं। । रायसेन जिले की गुलगांव पारदी गैंग ने इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस की रायसेन जिले की गुलगांव पारदी गैंग, को वारदात में शामिल पाया।अनिल सपेरा और सोनी मोंगिया मुख्य योजनाकार थे, ने नवरात्रि मेले में रेकी की थी। गिरफ्तार आरोपियों से अब तक कुल 13,000 रुपए नगदी, सोने का मंगलसूत्र, और 4 चोरी की गई मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। इस केस की कुल बरामदगी 4.78 लाख रुपए की हुई। मुख्य आरोपी अजय उर्फ बोलकी और अनिल पारधी के खिलाफ पहले भी अपराध दर्ज हैं। इन आरोपियों ने अशोकनगर और नोएडा में भी संगीन वारदातों को अंजाम दिया था

अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार ने बताया कि साइबर सेल, फिंगरप्रिंट, और डॉग स्क्वॉड टीम सहित 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की कड़ी मेहनत से डकैती का पर्दाफाश हो सका। नेपानगर के वृंदावन कॉलोनी में फरियादी रोनक जैन के घर 10-11 अज्ञात बदमाश घुस आए और मारपीट कर सोने के गहने, ब्रेसलेट, अंगूठी, मंगलसूत्र और एक लाख 6 हजार रुपए नगदी लूटकर फरार हो गए  थें। शिकायत पर नेपानगर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। सैकडो  सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज के आधार पर, आरोपी नेपानगर से बुरहानपुर की ओर मोटरसाइकिल से जाते दिखे, जिसके बाद संदिग्धों की खोजबीन शुरू हुई। पुलिस ने बुरहानपुर के बसाड रोड पर मुजोंबा मंदिर के पास घटना में उपयोग की गई एक मोटरसाइकिल लावारिस हालत में बरामद की।

                                             जांच के दौरान, टीम ने विदिशा और रायसेन जिले में संदिग्धों का पीछा किया। गुलगांव के जंगल में दबिश के दौरान पुलिस ने अजय उर्फ बोलकी मोंगिया, सुजीत पारधी, कांजरिया पारधी और कालु पारधी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अजय मोंगिया ने बताया कि नवरात्रि के दौरान उन्होंने नेपानगर में एक बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी के घर की रेकी की थी। योजना अनुसार, 2 नवंबर को आरोपीगण नेपानगर पहुंचे, जहां उन्होंने शराब पीने के बाद रात होने का इंतजार किया और फिर 5 मोटरसाइकिलें चोरी कर डकैती को अंजाम दिया।आरोपियों के बयान से पुलिस को घटना में शामिल अन्य 10 लोगों के नाम मिले, जिनमें अनिल सपेरा, सचिन उर्फ बब्लू, गनी पारधी, धौतरिया पारधी, गंगाराम, लड्डू गोपाल, समीर, और प्रभात शामिल हैं। ।

 


Related Articles

Back to top button