प्रदेश

पन्ना टाइगर रिजर्व मे एक और बाघ की मौत

दीपक शर्मा

पन्ना २४ मई ;अभी तक; पन्ना टाइगर रिजर्व मे लगातार बाघो की मौत हो रही है। जिससे जिले मे हंडकंप का माहोल है। विगत दिवस पन्ना टाईगर रिजर्व अन्तर्गत पन्ना कोर परिक्षत्र अकोला बफर क्षेत्र बीट बांधी मे बाघ टी 7 म्रत अवस्था मे पाया गया। जिसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारीयों द्वारा वन विभाग के वरिष्ट अधिकारीयो को दी गई।

मौके पर पंहुचकर वरिष्ट अधिकारीयो ने म्रत शव को निरीक्षण किया तथा टाईगर रिजर्व के चिकित्सक ने बताया कि मौके पर अवैध गतिविधियों का कोई चिन्ह नही पाया गया है। बाघ की उम्र लगभग 14-15 वर्ष के आस पास है प्रथम दृष्यता बाघ की मृत्यु आपसी द्वंद के कारण होना प्रतीत होता है। क्योकि उसके शरीर पर कई जगह दांत के निशान पाये गयें है। फिलहाल बाघ का पीएम कराकर वन प्राणि चिकित्सक डॉक्टर संजीव गुप्ता ने सैम्पल एकत्रित किये तथा राष्ट्रीय बाघ संरक्षण के प्रतिनिधी इन्द्रभान बुन्देला की उपस्थिती में दाह संस्कार किया गया।

Related Articles

Back to top button