प्रदेश

पन्ना टाइगर रिजर्व मैं मोजूद है गुदगुदी वाला पेड़

दीपक शर्मा

पन्ना १५ नवंबर ;अभी तक पन्ना टाइगर रिजर्व अपनी सुंदरता वन्यजीवों के लिए देश दुनिया मैं प्रसिद्ध है टाइगर रिजर्व मैं सैकड़ों पर्यटक प्रतिदिन बाघों का दीदार घने जंगलों को निहारने पहुँच रहे है। बाघों के साथ पन्ना टाइगर रिजर्व का लाफ़िंग पेड़ चर्चा का विषय बना हुआ जो की टाइगर रिजर्व के हिनौता पठार क्षेत्र मैं जिसका वीडियो वाइल्ड लाइफ़े फोटोग्राफर ने अपने सोसियल मीडिया अकाउंट से साझा किया है। जिसकी जानकारी भी तान्या तिवारी ठक्कर दे रहीं है।

उन्होंने लिखा है एक बार पन्ना टाइगर रिजर्व पहुंचकर पेड़ को ज़रूर देखे गूगल मैं भी लाफ़िंग पेड़ के बारे मैं सर्च कर सकते है। इस पेड़ को रेंडिया ड्युमेटोरम कहा जाता है। हिनौता वन परिक्षेत्र के उक्त पेड़ के बारे मैं वाइल्डलाइफ़ फोटोग्राफर वरुण ने बताया कि इस प्रकार के पेंड़ बहुत कम पाये जाते है, लेकिन पन्ना टाईगर रिजर्व में उक्त पेंड़ मौजूद है, जिसको छूने से गुदगुदी होती है और वह पूरा का पूरा पेड़ अपने आप हिलने लगता है।

Related Articles

Back to top button