प्रदेश
पलक्ष ओसवाल ने रचा विशेष कीर्तिमान, अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड में 5 गोल्ड मेडल किए अपने नाम
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ४ अप्रैल ;अभी तक; विभिन्न विधाओं में अपनी विशिष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन कर मंदसौर को अनेकों बार राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित कर चुके शहर के लाडले 7 वर्षीय बालक पलक्ष ओसवाल ने एक बार फिर अपने प्रयासों से मंदसौर का नाम रोशन किया है। साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित परीक्षा में पलक्ष ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जनरल नॉलेज ओलंपियाड में अंतरराष्ट्रीय रैंक 1, गणित ओलंपियाड में अंतरराष्ट्रीय रैंक 2, विज्ञान ओलंपियाड में अंतरराष्ट्रीय रैंक 27, साइबर ओलंपियाड में अंतरराष्ट्रीय रैंक 95 एवं इंग्लिश ओलंपियाड में अंतरराष्ट्रीय रैंक 101 हासिल कर विभिन्न श्रेणियों में 5 गोल्ड मेडल, दो गिफ्ट वाउचर, सर्टिफिकेट ऑफ आउटस्टेंडिंग परफॉर्मेस, सर्टिफिकेट ऑफ डिस्टिंक्शन इत्यादि अन्य पुरस्कार प्राप्त किए।
ज्ञातव्य हो कि गत वर्ष भी पलक्ष ने ओलंपियाड परीक्षा में अंतरराष्ट्रीय रैंक हासिल कर गोल्ड मेडल सहित अनेकों पुरस्कार हासिल किए थे। पलक्ष की इस सफलता पर उनके भाई बहन अनवी चौधरी, अविक जैन सहित एडिफाई स्कूल प्राचार्य श्री आदित्य कुमार, को-ऑर्डिनेटर श्री रोहित, एसओएफ को-ऑर्डिनेटर श्रीमती कीर्ति जोशी, क्लास टीचर सुश्री साक्षी नागदा ने हर्ष व्यक्त कर पलक्ष के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बालक पलक्ष श्री अरुणकुमार जैन – श्रीमती मीना जैन (धमनार वाला परिवार) के पौत्र है।
विशेष – इस वर्ष उक्त परीक्षा का आयोजन 70 देशों में 1400 शहरों के 70000 स्कूल में किया गया था, जिसमे अपना प्रथम स्थान बनाना वाकई में बेहद प्रशंसनीय है।