पी.जी. कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत परिचर्चा और शपथ का आयोजन हुआ

महावीर अग्रवाल

मंदसौर २२ मार्च ;अभी तक;  राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ एल एन शर्मा ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग और स्वीप समिति द्वारा विद्यार्थियों को मतदान अनिवार्यता की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सरिता अग्रवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी एक मजबूत और सशक्त भारत के निर्माण के लिए आने वाले आम चुनावों में बढ़ चढ़ कर भाग लें और सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित भी करे। साथ ही स्वीप प्रभारी डॉ अनिल कुमार आर्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में मतदान जागरूकता के लिए समय समय पर रैली,भाषण,वाद विवाद और विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है आप सभी उपरोक्त क्रायक्रमो में भाग लेवे और अपने कर्तव्य का निर्वहन करें । परिचर्चा में विद्यार्थियों द्वारा भी अपने विचार रखे गए। कार्यक्रम का संचालन प्रो. सोहन यादव ने किया और आभार डॉ संतोष सिंह मालवीय ने माना । इस अवसर पर डॉ जे एल आर्य,डॉ के आर सूर्यवंशी,प्रो प्रह्लाद भट्ट उपस्थित थे।