पी.जी. कॉलेज में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १९ अप्रैल ;अभी तक; शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मन्दसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस के अन्तर्गत महाविद्यालय की रासेयो इकाई एवं रेड रिबन क्लब द्वारा जिला चिकित्सालय मन्दसौर के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 19 अप्रैल 2024 को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. एल. एन, शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य ही जीवन का असली धन है। जिसके लिए निरंतर स्वास्थ्य परीक्षण की आवश्यकता है। स्वास्थ्य परीक्षणार्थ समागत जिला चिकित्सालय के डॉक्टर्स की टीम का महाविद्यालय में स्वागत है। श्री राकेश शर्मा (DPM) ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मिशन संचालक एन.एच.एन. के निर्देशानुसार जगह-जगह स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में आज शास.स्ना. महावि. मन्दसौर में स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला समन्वयक श्री सुरेश मुवेल ने भी कार्यशाला को सम्बोधित किया।
जिला चिकित्सालय से समागत डॉक्टर्स की टीम में डॉ. श्वेता रामावत, डॉ. आशीष वर्मा, डॉ. मीता पाटीदार, डॉ. ब्रज भूषण पटेल एवं डॉ. किन्जल्क पेठिया द्वारा महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों का दंत, नेत्र रोग परीक्षण, बीपी जांच, सामान्य रोग जैसे बुखार, सर्दी, खांसी, पेट दर्द, उल्टी, घबराहट, वायरल रोग आदि का परीक्षण किया एवं निःशुल्क दवाई वितरण किया गया । कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक अर्पित परमार ने किया एवं आभार कार्यक्रम अधिकारी एवं संयोजक रेड रिबन क्लब प्रो. अनिल कुमार आर्य ने माना ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. बी.आर. नलवाया, डॉ. उषा अग्रवाल, डॉ. के.आर. सूर्यवंशी, डॉ. राजेश सकवार, डॉ. शांतिलाल ईरवार, प्रो. दशरथ आर्य, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गोरा मुवेल, प्रो. रजत जैन एवं प्रो. सोहन यादव समेत एन.एस.एस. इकाई के स्वयंसेवक एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे ।