प्रदेश

प्रयत्नशील, सामाजिक सुधारक डॉ, भीमराव अंबेडकर जी – अनिल शर्मा, ब्लॉक मंडलम,सेक्टर कमेटी ने मनाई जयंती

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर , मल्हारगढ़ १४ अप्रैल ;अभी तक;  संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ, भीमराव अंबेडकर ने इतनी असमानताओं का सामना करने के बाद सामाजिक सुधार का मोर्चा उठाया।अंबेडकर जी ने ऑलइंडिया क्लासेज एसोसिएशन का गठन किया सामाजिक सुधार को लेकर वह बहुत प्रयत्नशील थे।
                                   उक्त बात मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मंडलम एवं सेक्टर कमेटी द्वारा मल्हारगढ़ एवं काचरिया चन्द्रावत में आयोजित कार्यक्रमो में कहि।शर्मा ने कहा कि डॉ साहब जाती प्रथाओर ऊंच नीच का भेद भाव वह बचपन से हु देखते आये थे ओर इसके स्वरूप उन्होंने काफी अपमान का सामना किया। विदेशी शासकों को यह डर था कि यदि यह लोग सभी एक हो जायेगे तो परंपरा वादी ओर रूढ़िवादी वर्ग उनका विरोधी हो जाएगा।
कांग्रेस नेता विजेश मालेचा ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर कर ने छुआछूत के विरुद्ध संघर्ष किया इसके जरिये वे निम्न जाति वालो को छुआछूत की प्रथा से मुक्ति दिलाना चाहते थे और समाज मे बराबर का दर्जा दिलाना चाहते थे।डॉ साहब ने अपने भाषण में साफ साफ कहा था कि जहां मेरे व्यक्तिगत हित ओर देश हित मे टकराव होगा वहां पर में देश हित को प्राथमिकता दूंगा।
जिला कांग्रेस के महामन्त्री अजित कुमठ ने कहा कि बाबा साहेब ने स्वतंत्रत मजदूर पार्टी का गठन किया था।
इस मौके पर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष लियाकत मेव,महामन्त्री बाबुखा मेवाती,मुकेश निडर,रामचन्द्र करुण,सचिव हाजी मंजीत पठान,नागेश्वर चौहान,अनिता खोखर,सेक्टर अध्यक्ष कोहिनूर मेव,पार्षद दिलीप तिवारी,सुरेश सोलंकी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता आबिद भाई,रणजीत सिंह दुग्गड़,फारूक पठान,अनवर मंसूरी,गोपाल भारती,विनोद मालेचा,डॉ फाजिल मंसूरी,विनोद मालेचा, देवीलाल यादव,काचरिया सरपंच प्रतिनिधि ईशु धनगर, पूर्व सरपंच श्यामलाल लकुम,मंडलम अध्यक्ष दिनेश गुप्ता काचरिया, जिला कांग्रेस सचिव किशनलाल चौहान,वरिष्ठ कांग्रेस नेता बंशीलाल पाटीदार पटेल साहब,बद्रीलाल धनगर,डॉ बसंतीलाल माली,सेक्टर अध्यक्ष पंकज बोराना,जमनालाल पाटीदार, गोपाल पाटीदार, निर्मल सोलंकी,महेश धनगर, सूरज महिवाल,कन्हैयालाल धनगर आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button