प्रदेश
भगवा पताकाओं से सजा बड़े बालाजी मंदिर क्षेत्र, कल हनुमान जन्मोत्सव पर होगी भव्यातिभव्य महाआरती
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ४ अप्रैल ;अभी तक; हनुमान जन्मोत्सव को लेकर पुराने बस स्टेण्ड स्थित चमत्कारी श्री बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजन हो रहे है। मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्र को भगवा पताकाओं से सजाया गया है। जन्मोत्सव पर भगवान बालाजी का आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा। मंदिर में आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गई है। कल 6 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव पर भव्यातिभव्य महाआरती का आयोजन होगा।
मंदिर समिति के अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा व प्रवक्ता रवि ग्वाला ने बताया कि कल 6 अप्रैल गुरूवार को हनुमान जन्मोत्सव के लिये भक्तों के दर्शन के लिये विशेष व्यवस्थायंे की गई जिससे भक्त सुविधा से भगवान के दर्शन कर सकेंगे। कल सायं 7 बजे विशाल शाही महाआरती होगी। महाआरती के दौरान मंदसौर के 151 ढोल, कोटा बंुदी की शहनाई, अजयमेरू के ढोल, उज्जैन की पुष्पवर्षा व आतिशबाजी, तोप व नगाड़े और भव्य रंगारंगा आतिशबाजी और जानेमाने ख्यातनाम 501 कलाकारों द्वारा वाद्ययंत्रों के साथ 251 दीपक से भगवान बालाजी महाराज की भव्य महाआरती होगी व प्रसाद वितरण होगा।
समिति अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा, विनय दुबेला, विनोद रूनवाल (ज्योतिष गुरू), भानुप्रताप सिंह सिसौदिया, राजाराम तंवर, चौथमल शर्मा, अनिल सुराह, हेमन्त सुरा, महेंद्रसिंह सिसौदिया, अनुप माहेश्वरी, सज्जनलाल खमेसरा, शिवशंकर सोलंकी, रवि ग्वाला, दिलीप व्यास, शरद धींग रूपलाल खिंची, जितेन्द्र व्यास, कपिल सौलंकी, विनोद सुराह, ईश्वरसिंह चुण्डावत, जीवनलाल गोसर, बबलू देवड़ा, दीपक बड़सोलिया, उदय भान सुराह, प्रेम मोड़ा, अशोक परमार, हेमन्त सिसौदिया, संजय चौरड़िया, छगनलाल पारिख ने सभी भक्तों से बालाजी के दर्शन एवं महाआरती में सम्मिलित होने का आव्हान किया है।