राजस्थान में भी ठगी पीड़ित करेंगे चुनाव का बहिष्कार, संगठन की जिला कार्यकारिणी का गठन भी हुआ

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर  २० नवंबर ;अभी तक;  ठगी पीडीत जमा कर्ता परिवार तप जप संगठन जिला मंदसौर के तत्वाधान में आज राजस्थान के चोमेहला में चुनाव बहिष्कार पहले भुगतान फिर मतदान भुगतान नहीं तो मतदान नहीं के नारे के साथ में संकल्प लिया और जितने भी वहां के ठगी पीड़ित निवेशक हैं उनको बट्स एक्ट 2019 कानून से लोगों को अवगत करवाया गया।
                                              इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी शरद कुमार बामनिया प्रदेश महासचिव रायसिंह डांगी साहब के नेतृत्व में कार्यकारिणी बनाई गई। मंदसौर जिला महासचिव कृष्ण पाल सिंह राठौड़ ने बताया मंदसौर जिला संयोजक बलराम पोरवाल चोमेला, जिला महासचिव कृष्णपाल सिंह राठौड़ के द्वारा चोमेला तहसील कार्य करने का विस्तार करते हुए चोमेहला तहसील अध्यक्ष किशोर पोरवाल, उपाध्यक्ष राधेश्याम कहार, तहसील सचिव नंदकिशोर कहार, संगठन मंत्री हुकुमचंद कहार, मीडिया प्रभारी मदन शर्मा आदि सैकड़ों लोगों ने बड्स एक्ट 2019 कानून अधिनियम कानून के तहत मिशन भुगतान भारत यात्रा कार्यक्रम के तहत हमारा जमाधन शासन के द्वारा वापस पाने के लिए 25 नवम्बर 2023 को जो यहां चुनाव होने हैं उसके बहिष्कार करेंगे वह मांग की गई कि अगर हमारा भुगतान नहीं किया गया तो हम मतदान नहीं करेंगे पहले भुगतान फिर मतदान भुगतान नहीं तो मतदान नहीं भुगतान करो या सत्ता छोड़ो ठग बेइमानो भारत छोड़ो नारे को बुलंद करते हुए आज चोमेला में कार्य करने का विस्तार किया गया और यहां चोमेला में डग विधानसभा क्षेत्र से तकरीबन 80517 लोगों ने ठगी पीड़ित है और उन्होंने चुनाव का बहिष्कार किया है मतदान का बहिष्कार किया है और सब ने शपथ ली कि हम आगामी चुनाव में मतदान नहीं करेंगे जब तक हमारा भुगतान नहीं होता।